♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सड़क में कार खड़ी कर बोनट में केक काट मनाया जन्मदिन… आतिशबाजी भी की..पुलिस ने बर्थडे ब्वॉय सहित 7 को गिरफ्तार कर कहा.. हैप्पी बर्थ डे..

अनूप बड़ेरिया
बर्थडे ब्वॉय को में रोड पर कर खड़ी कर बोनट में चेक काट कर आतिशबाजी कर जन्मदिन मनाना भारी पड़ गया पुलिस ने बर्थडे ब्वॉय सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 28.10.25 को सोशल मीडिया सरगुजिहा टाईम वाटसअप प्लेट फार्म पर मेन रोड में आतिशबाजी कर कार के बोनट मे केक काटकर जन्मदिन मनाने का वीडीयो वायरल होने की सूचना पर खड़गवां पुलिस को पता चला कि 27.10.25 को रात्रि करीब 8.00 बजे अटल चौक खड़गवां बिलासपुर चिरमिरी स्टेट हाईवे पर एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार को खड़ी कर के संग्राम गुप्ता निवासी खडगवा के द्वारा अन्य लोगो के साथ कार के बोनट के उपर केक रखकर काटते हुये व आतिशबाजी व पटाखा फोडते हुये अपना जन्मदिन मनाया था।
 पुलिस अधीक्षक एमसीबी IPS श्रीमती रत्ना सिंह  के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति दीपिका मिंज के प्राप्त मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी संग्राम गुप्ता पिता शंकर प्रसाद गुप्ता निवासी खडगवा थाना खडगवा के विरुद्ध अपराध कमाक 223/25 धारा 288,285,190 बी.एन.एस एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 117,122 कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी संग्राम गुप्ता को तलब कर घटना के संबंध मे पुछताछ किया गया जो अपने साथियो प्रकाश सिंह कुशवाहा, नियाज खांन, सददाम अहमद, माखनलाल, कुणाल साहू व राहुल विश्वकर्मा सभी निवासी खडगवा के साथ सार्वजनिक स्थान अटल चौक खडगवा स्टेट हाईवे रोड बिलासपुर चिरमिरी पर अपनी कार कमाक सी.जी 16 सी.क्यू 0865 के बोनट पर केक रखकर आतिशबाजी कर पटाखा फोड कर साथियो के साथ अपना जन्मदिन मनाना स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त मारूती स्विफ्ट कार सी.जी 16 सी.क्यू 0865 को मय दस्तावेज के दिनांक 29.10.25 को जप्त कर आरोपी 01. संग्राम गुप्ता, 02. प्रकाश सिंह कुशवाहा, 03. नियाज खान, 04. सददाम अहमद, 05. माखनलाल, 06. राहुल विश्वकर्मा, 07.कुणाल साहू को गिरफ्तार किया गया।
ANUP BADERIYA

 
 BAIKUNTHPUR KOREA C.G

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close