PWD का घूसखोर सब इंजीनियर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया..ACB की कार्रवाई..
अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के बीच, मनेंद्रगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। लोक निर्माण विभाग (PWD) में पदस्थ सब इंजीनियर सीपी बंजारे को आज एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बंजारे ठेकेदार अंकित मिश्रा से बिल पास करने के एवज में ₹21,000 (इक्कीस हज़ार रुपये) की रिश्वत ले रहे थे। अंबिकापुर ACB की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसके बाद भ्रष्ट अधिकारी के घर पर भी गहन तलाशी जारी है, जिससे और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।
मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार अंकित मिश्रा ने हाल ही में विभाग का कुछ काम पूरा किया था, जिसके बिलों के भुगतान के लिए उन्हें PWD कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे थे। सब इंजीनियर सीपी बंजारे लगातार बिल पास करने के लिए कमीशन के तौर पर ₹21,000 की रिश्वत की मांग कर रहे थे।
- शिकायत: रिश्वत की मांग से तंग आकर ठेकेदार अंकित मिश्रा ने अंबिकापुर स्थित ACB कार्यालय में इसकी शिकायत की।
- प्लानिंग: शिकायत के सत्यापन के बाद, ACB टीम ने पूरी योजना बनाई और जाल बिछाया।
- गिरफ्तारी: तय समय पर जैसे ही सब इंजीनियर बंजारे ने कार्यालय में ठेकेदार से रिश्वत की रकम ली, ACB की टीम ने उन्हें केमिकल लगे नोटों के साथ रंगे हाथों दबोच लिया।
घर पर भी रेड:
सब इंजीनियर सीपी बंजारे की गिरफ्तारी के तुरंत बाद, अंबिकापुर ACB की टीम ने मनेंद्रगढ़ स्थित उनके आवासीय परिसर पर भी छापा मारना शुरू कर दिया है। यह कार्रवाई देर रात तक जारी रहने की संभावना है।




