
सड़क चौड़ीकरण को लेकर युवा भाजपा नेता राहुल खस मुख्यमंत्री से मिले ..
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/जनजाति कार्यक्रम जगदलपुर मे पधारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भाजपा युवा नेता राहुल खस ने भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के नेतृत्व मे एवं सोनू के द्वारा बैकुंठपुर कोरिया जिले एवं एमसीबी जिले के लिए 6 इलेक्ट्रॉनिक बस की मांग की बैकुंठपुर मे वर्षो से लम्बी मांग सड़क चौड़ीकरण मांग की, किरण सिंह देव और मुख्यमंत्री ने राहुल खस को आश्वासन दिया की ज़ल्दी दोनों मांगो को रायपुर जाके पूरा करूँगा इस अवसर पर राहुल खस मुख्यमंत्री का समस्त जिलेवासियो की तरफ से हार्दिक अभिनन्दन किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया राहुल खस बैकुंठपुर के विकास के लिए बचपन से चिंतित रहे है,शहर के विकास के लिए वें राज्य से लेकर केंद्रीय मंत्रियों से मिलते रहते है,साथ ही साथ कोरिया जिला के आलावा वें दूसरे जिले के लिए भी मांग करते रहते है,6 इलेक्ट्रिक बस की मांग कोरिया जिला एवं एमसीबी जिले के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगी क्योंकि
भरतपुर,रामगढ़ पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहाँ प्राइवेट बसों का चार्ज बहुत ज्यादा रहता है,चुकी इलेक्ट्रिक बस चालू होने से st,sc ,ट्रेवल क्षेत्र मे ग्रामीण लोगो को कम खर्चो मे आराम दायक सुविधा होंगी,और बैकुंठपुर से भरतपुर रामगढ़ पहाड़ी क्षेत्र सीधा जुड़ जायेगा,जिसे से बैकुंठपुर का व्यापार भी बढ़ जायेगा,खस ने बताया की बैकुंठपुर कोरिया जिले की वर्षो पुरानी मांग सड़क चौड़ीकरण की बजट राशि पास करने एवं चौड़ीकरण का कार्य ज़ल्दी पूर्ण करने के लिए मुख्यमंत्री को आवेदन दिया,मुख्यमंत्री ने कोरिया की जनता को आश्वासन दिया है की ज़ल्दी कार्य को पूर्ण किया जायेगा।





