
भारतीय पनिका समाज जिला कोरिया छत्तीसगढ़ का जिला इकाई कमेटी का सामाजिक भवन खोडरी में आवश्यक बैठक
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/भारतीय पनिका समाज जिला ईकाई कोरिया के जिला,ब्लॉक,ग्राम इकाई,युवा समिति, महिला समिति एवं वरिष्ठ जनों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 22 नंबर 2025 दिन शनिवार को प्राप्त 11:00 से संध्या 3:00 तक सामाजिक बैठक स्थान सामाजिक भवन खोडरी बैकुंठपुर में किया जाएगा. जिसमें आप सभी का गरिमामई उपस्थिती अनिवार्य प्रार्थनीय है.
अतः आप सभी से अनुरोध है कि निराधारित समय पर उपस्थित होकर बैठक की कार्यवाही को सफल बनावे l
बैठक एजेंडा
(1) सामाजिक गतिविधियों की समीक्षा ( 2) 8 दिसंबर 2025 (सन 1971 से अनुसूचित जनजाति आरक्षण से पृथक किया गयाl) को काला दिवस कार्यक्रम कराए जाने हेतु परिचर्चा l (3) सामाजिक जनगणना कराए जाने परिचर्चा (4) जिला इकाई एवं ब्लॉक के सामाजिक खाता खोले जाने हेतु परिचर्चा (5) सरगुजा संभाग स्त्री दिनांक 20 तारीख 11. 2025. को हुई बैठक की रिपोर्टिंग ( 6) जिला समिति कार्यकारिणी के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु परिचर्चा l




