रीजनल अस्पताल गोदरीपारा सहित एसईसीएल क्षेत्र के 3 अस्पतालों में भारी अनियमितता… कलेक्टर के आदेश के बाद 10 सदस्यीय टीम पहुंची जांच में…आरटीआई कार्यकर्ता राजकुमार मिश्रा ने की थी शिकायत…
रीजनल अस्पताल प्रबंधन गोदरीपारा तथा एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र में संचालित डिस्पेंसरी के खिलाफ आरटीआई कार्यकर्ता राजकुमार मिश्रा सोनू दुबे तथा अभिनय पांडेय की ओर से की गई शिकायत के बाद शुक्रवार को जिला कलेक्टर के आदेश पर जिला अस्पताल बैकुंठपुर में पदस्थ डॉ आर बंसरिया , योगेश्वर सराठिया तथा बीएमओ खड़गवां के नेतृत्व में दस सदस्यीय टीम शिकायत की जांच करने पहुंची।

टीम करीब 6 घंटों तक अस्पताल की परत दर परत बिंदुओं पर जांच करती रही रही तथा शिकायत में लिखे हर बिंदू की जांच करते हुए स्टाफ सदस्यों से भी इसकी जानकारी ली गई। गत दिनों हल्दीबाड़ी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता राजकुमार मिश्रा द्वारा जिला कलेक्टर बैकुंठपुर तथा जिला चिकित्सा अधिकारी बैकुंठपुर को ईमेल के माध्यम से शिकायत प्रेषित की गई थी ।

जिसमें जिला कलेक्टर कोरिया द्वारा पत्र टीएल मार्क कर जांच टीम को उसकी जांच रिपोर्ट निश्चित समय सीमा के भीतर देने हेतु आदेशित किया।






