
संविधान दिवस पर कांग्रेस की विचार गोष्ठी, संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण का संकल्प
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/संविधान दिवस के अवसर पर आज राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय बैकुंठपुर में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हुई। उपस्थित कांग्रेसजनों ने संविधान के महत्व, उसके मूल सिद्धांतों—समानता, स्वतंत्रता और न्याय—पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि
हमारे संविधान की मूल भावना यह है कि न्याय और अधिकार सभी के लिए एक समान होने चाहिए। सभी को स्वाभिमान के साथ जीने का अवसर मिलना चाहिए।संविधान समाज के सबसे ग़रीब और कमज़ोर वर्गों की रक्षा के लिए एक शक्तिशाली औजार है। यह जितना मजबूत होगा,हमारा देश उतना ही ताकतवर होगा।
हर नागरिक का दायित्व है कि वह संविधान के प्रति सम्मान बनाए रखते हुए उसके संरक्षण में अपनी भूमिका निभाए। अंत में सभी ने एक-दूसरे को संविधान दिवस की शुभकामनाएँ दीं और संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने का संकल्प लिया।
जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,पूर्व विधायक अंबिका सिंह देव,पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल,महामंत्री बृजवासी तिवारी,वरिष्ठ कांग्रेसी मुख्तार अहमद,गणेश राजवाड़े, अजीत लकड़ा,राजीव गुप्ता,चंद्र प्रकाश राजवाड़े,धीरज सिंह, रियाजउद्दीन,जाग्रत कुर्रे,सुमन दुबे, मनजिंदर कौर,दीपक गुप्ता,रामसाय सोरी,संतोष गोयन,आकाश गुप्ता दिलीप टोप्पो एवं अनेकों कांग्रेस उपस्थिति रहे।




