
4 माह से बुजुर्ग को नही दिया मजदूरी..थाने में TI विजय सिंह की मानवीय पहल…..बुजुर्ग हुए खुश..
अनूप बड़ेरिया
यदि किसी गरीब मजदूर खासकर बुजुर्ग को उसकी मेहनत-मजदूरी का पैसा काम करने के बाद भी न मिले तो उसकी तकलीफ का अंदाजा लगाया जा सकता है।
4 माह मजदूरी का काम करने के बाद भी जब बुजुर्ग महिला शान्ति बाई को उसके मालिक संदीप प्रधान ने पैसा नही दिया तो आखिरकार बुजुर्ग दम्पत्ति चिरमिरी थाने पहुंच कर अपनी व्यथा संवेदनशील टीआई विजय सिंह को सुनाई। TI ने फौरन संदीप प्रधान को थाने तलब किया और संदीप को जमकर फटकार लगाते हुए बुजुर्ग महिला को उसके हक का एक हजार रुपए दिलवाया। जिसके बाद आंखों में सुकून के आंसू लिए बुजुर्ग दम्पत्ति ने TI विजय सिंह को ढ़ेरो आशीर्वाद दिया।




