
SIR को लेकर कांग्रेस की एक अहम बैठक बंजारीडांड में..
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/ SIR को लेकर बंजारीडांड मण्डल क्षेत्र के रेस्ट हाउस में कांग्रेस पार्टी की एक अहम बैठक SIR बैकुंठपुर विधान सभा की प्रभारी पूर्व विधायक अम्बिका सिंह देव एवं कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के अगुवाई में सम्पन्न हुआ इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल,बिहारी लाल राजवाड़े,विकास श्रीवास्तव,हकीमुल्ला,भूपेंद्र सिंह, बसंत सिंह,सुनील कुमार चौधरी,पचु साहू,राहुल सिंह,दीपक सिंह,उदित नारायण,धनीदास,श्याम लाल, इन्द्रपाल सिंह,हरि सिंह,राम कुमार,प्रेमा सिंह रामभरोस,मनोहर विद्य्या सिंह,रामनारायण सिंह,सहित अनेको कांग्रेसी उपस्थित रहे।

प्रदीप गुप्ता को दोबारा जिला अध्यक्ष बनने पर बंजारीडांड मंडल क्षेत्र के रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर बधाई भी दिए l




