
सरस्वती शिशु मंदिर मे सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम..श्रेष्ठ शिक्षा व संस्कार से अच्छे राष्ट्र का निर्माण..
लालदास महन्त
गत दिवस सरस्वती शिशु मंदिर बैकुंठपुर में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय केआचार्यों के अथक प्रयासों व मार्गदर्शन से तैयार किए गए भइया बहिनों द्वारा कैसेट्स नृत्य व अभिनय के माध्यम से बालिका शिक्षा के सम्बंध में समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार की नकारात्मकता व देशहित में उनका निदान, कार्यक्रम में उपस्थित माताओं / बहिनों व अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं नगर की प्रतिष्ठित चिकित्सक श्रीमती रजनी शर्मा व मुख्य वक्ता श्रीमती अनिता तिवारी जी ने अपने उदबोधन में भइया/ बहिनों की प्रथम गुरु माताओं को बताते हुए कहा कि भइया बहिनों में श्रेष्ठ शिक्षा व संस्कार के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में माताओं की अहम भूमिका होती है अतः माताओं को राष्ट्र की वर्तमान चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए अपनी अन्तर्निहित सप्त शक्तियों को जागृत कर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के निर्वहन करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में अधिकांश अभिभावक माताओं , जिला प्रतिनिधि जिला कोरिया, विभाग प्रमुख विभाग कोरिया, विद्यालय के प्राचार्य/प्रधानाचार्य व सम्पूर्ण आचार्य परिवार की उपस्थिति रही।




