♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

एड्स दिवस पर कृषि महाविद्यालय में कार्यक्रम.. बीमारी फैलने के कारण व बचाव की जानकारी…

अनूप बड़ेरिया

स्व. डॉ. रामचन्द्र सिंहदेव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कोरिया में विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम अधिष्ठाता डॉ. डी.के. गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित गया। रेड रिबन क्लब द्वारा सभी को लाल रिबन एवं स्वयंसेवक छात्राओं द्वारा अतिथियों का राष्ट्रीय सेवा योजना बैज लगाकर अभिनंदन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राहुल आर्य ने दिवस के थीम एवं इतिहास पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डॉ. अभय जुगल तिर्की, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट ने एड्स घातक बीमारी के फैलने के कारण एवं उनसे बचाव की नितांत आवश्यकता बताई। विशिष्ट अतिथि आई.सी.टी.सी. काउंसलर देवी प्रसाद सोनी एवं एन.जी.ओ. टारगेटेड इंटरवेंशन से आनंद कुमार ने भी एड्स जागरूकता के महत्वपूर्ण तथ्यों से सभी को अवगत कराया। इस अवसर पर रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राहुल आर्य ने सभी को एच.आई.वी./ एड्स से प्रभावित लोगों के प्रति भेदभाव समाप्त करने हेतु शपथ दिलाई। अतिथियों द्वारा एड्स संबंधित प्रश्न पूछे गये जिनका अरविंद अनंत, बी.एस.सी. कृषि (ऑनर्स) द्वितीय वर्ष के स्वयंसेवक ने सबसे सटीक जवाब दिया।

कार्यक्रम में तारा मरावी सहित जिला अस्पताल कोरिया एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से अंजुलता एवं प्रिंसी साहू, आई.सी.टी.सी. काउंसलर लक्ष्मनिया सिंह एवं राजेश राजवाड़े,आई.सी.टी.सी. एम.एल.टी. बृजेश कुशवाहा सहित टारगेटेड इंटरवेंशन एन.जी.ओ. से साक्षी जायसवाल, अभिषेक यादव, निर्मल जायसवाल, अंजलि दुबे एवं विवेक जायसवाल, एस.टी.आई. काउंसलर अनिल कुमार सोनवानी, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. नरेन्द्र कुमार मिश्रा, डॉ. आशीष कुमार सिंह सहित शिक्षकगण डॉ. संदीप नवरंग, डॉ. सिद्धार्थ शंकर पात्रे, डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. अमिता एक्का, अलका मिंज एवं प्रियंका साहू तथा स्वयंसेवक छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close