
बड़ी खबर::पटवारी को रिश्वत लेने का फर्जी वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार.. एक फरार 2.50 लाख की थी मांग…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला के बैकुंठपुर निवासी पटवारी अमरेश कुमार पांडेय 48 वर्ष शकुंतला कालोनी निवासी को फर्जी वीडियो भेज कर 2.50 लाख रुपए ब्लैकमेल के जरिए ऐंठने का प्रयास करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार हो गया, वहीं उसका दूसरा साथी फरार है।
मिली जानकारी के मुताबिक
20/12/2025 को आवेदक अमरेश कुमार पाण्डेय (पटवारी) बैकुण्ठपुर के द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाईल नंबर-8103076247 से इसके मोबाईल नंबर 9009400833 पर व्हाटसप कॉल किया गया एवं एक विडियो क्लिप भेजे जाने एवं कुछ देर बाद उसे देखे जाने तुरंत डिलिट कर दिया गया। उस विडियो में किसी कार्य के एवज में पैसे देने का प्रयास करते हुये विडियो बनाकर उक्त विडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर एवं विडियो को डिलिट करने के एवज में 02.50 लाख रूपये की नगद पैसे की माग कर ब्लैकमेलिंग करने के संबंध में दिया गया था। जो 21/12/2025 को आवेदक को पुनः व्हाटसप कॉल से जल्द पैसा पहुँचाने की बात कर पैसे लेकर बचरा पोंडी क्षेत्र में आने की बात कहने पर पुलिस टीम कार्यवाही पर रवाना हुई। जो अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को व्हाटसप काल, व्हाटसप मेसेज व व्हीपीएन नंबर के जरिये कॉल कर बचरा पोंडी के आसपास के कई स्थानो पर बुलाकर पैसा लेने का प्रयास किया गया, किन्तु उसके द्वारा सामने न आकर बचरा, बैना सडक मार्ग के पास महुआ पेड़ के पास छिपाकर छोडने बोलने पर प्रार्थी द्वारा पैसा छोडने पर कुछ देर बाद एक व्यक्ति लेने पहुंचा था। जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम अर्जुन साहू पिता भोरे लाल उम्र 23 वर्ष निवासी अमहर थाना पटना का होना बताया, तथा अपने साथी मनोज साहू पिता राम लखन साहू उम्र 24 वर्ष निवासी तरगवां, थाना पटना के साथ घटना को अंजाम देना तथा मनोज साहू मौके से फरार हो जाना बताया। आरोपीगण के द्वारा आवेदक को डरा धमका कर, ब्लैकमेलिंग कर 02.5 लाख रूपये का मांग किया जाना पाया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ANUP BADERIYA
BAIKUNTHPUR KOREA C.G




