
सुनहरा अवसर..आप जीत सकते हैं 10 हजार..KBC की तर्ज पर शहर में सवाल 10 हजार का…हॉट सीट में बैठने का मिलेगा मौका..ऑफ लाइन ऑडिशन 28 को…
अनूप बड़ेरिया
सोनी टीवी में प्रसारित कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर कोरिया जिला के बैकुंठपुर शहर में सवाल 10 हजार का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए प्रतिभागियों में बड़ा उत्साह है जो इस प्रोग्राम के लिए पहले 2 ऑडिशन में देखने को मिला।
श्री राधे सोशल वेलफ़ेयर सोसाइटी, बैकुंठपुर द्वारा रोमांचक कार्यक्रम सवाल 10,000 का
यानी सही जवाब और आपके खाते में—सीधे ₹10,000/- मिलेंगे।
बिलकुल उसी अंदाज़ में, जिस अंदाज़ में सोनी टीवी पर महानायक अमिताभ बच्चन सवाल पूछते हैं।अब वही मौका आपके शहर बैकुंठपुर में प्रतिभागियों को मिल सकता है।
यह शो ह Live, Fair और Entertaining होगा।आयोजको ने बताया कि लास्ट 3 rd ऑफलाइन ऑडिशन परीक्षा रविवार, 28 दिसम्बर 2025 सेंट पीटर स्कूल, मिशन रोड, बैकुंठपुर में आयोजित होगी। ऑन कॉल ऑडिशन 2 से 5 जनवरी 2026 सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। फाइनल 1 फरवरी 25 को होगा। यह कार्यक्रम पूरी तरह हिंदी भाषा मे होगा व प्रवेश शुल्क मात्र 100 रुपए है।

इसी दिन मौके पर ऑब्जेक्टिव परीक्षा होगी और चयनित प्रतिभागियों को हॉट सीट तक पहुँचने का अंतिम सुनहरा अवसर मिलेगा। इस कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है—उम्र, शहर या वर्ग की कोई पाबंदी नहीं!
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु लॉगिन करें: shreeradhesws.in
भाग लेने के लिए संपर्क करें—
बडेरिया श्री स्टोर्स (आईसक्रीम दुकान)
न्यू नगरपालिका के सामने, बैकुंठपुर
मोबाइल नं. 98265 42610
2. विजय सिंह ठाकुर
मो.न.- 9340906563
3. मंजू जीवनानी
मो न.-7000647520
🎁 विजेताओं के लिए होगा—
🏆 आकर्षक उपहार
🥇 प्रमाण–पत्र
🎁 मोमेंटो
और सबसे खास—
💰 ₹10,000 का नक़द इनाम!




