
प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम का भाजपा युवा नेता राहुल खस के सैकड़ो समर्थको ने गर्म जोशी से किया स्वागत..पहुंचे राहुल के निवास..
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/जिला मुख्यालय बैकुंठपुर आगमन पर प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम का भाजपा युवा नेता राहुल खस ने अपने निज निवास पर स्नेह पूर्वक स्वागत किया। एवं बड़ी संख्या मे राहुल खस के सैकड़ो समर्थको गर्म जोशी से स्वागत किया।
इस पारिवारिक आत्मीय भेंट के दौरान उनके परिजनों से भी मुलाकात हुई। सादगी,अपनत्व और सौहार्द से भरा यह समय मन को सुखद अनुभूति देने वाला रहा।





