
पुलिस की आंखों में धूल झोंकने लिया बुलेट का सहारा पर ऐसा क्या हुआ कि पुलिस की नजर से बच न सका …..अब दोनों युवकों के साथ बुलेट भी जप्त ……पढ़े पूरी खबर यहां का मामला और यहां के युवक .. ● *बुलेट पर शराब का अवैध परिवहन कर रहे दो युवक गिरफ्तार*…. ● *आरोपियों से 50 लीटर मुहआ शराब जप्त, #बरमकेला पुलिस की कार्रवाई*….
रायगढ़-/-पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब पर एक और बड़ी कार्यवाही आज दिनांक 31/10/2021 को बरमकेला थानक्षेत्र अन्तर्गत की गई है ।
थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक डी.के. मार्कण्डेय के हमराह बरमकेला पुलिस द्वारा आज दिनांक 31/10/2021 देहात पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर डभरा मेन चौक के पास नाकेबंदी कर बुलेट *मोटर सायकल CG 10 EN 2713* में शराब परिवहन कर रहे दो आरोपी (1) सदानंद ऊर्फ शनि सिदार पिता स्व. गंगाधर सिदार उम्र 26 वर्ष (2) गोकुल सिदार पिता गोविंदराम सिदार उम्र 21 वर्ष दोनो निवासी ग्राम डभरा थाना बरमकेला को पकड़ा गया । आरोपियों के पास से प्लास्टिक बोरी अंदर पॉलिथिन में भरा हुआ *50 लीटर महुआ शराब कीमती 10,000 रूपये* का जप्त किया गया है । आरोपियों द्वारा शराब अवैध बिक्री के लिये गोबरसिंघा की ओर से शराब लाया जा रहा था । आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।
शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी डी.के. मारकंडे के साथ टीम में शामिल सहायक उपनिरीक्षक विजय गोपाल, आरक्षक दिनेश कुमार, मिनकेतन पटेल, कन्हैया चौहान, विजय यादव, सूरज सिदार, महिला आरक्षक अंजना मिंज की अहम भूमिका रही है ।