
ब्रेकिंग::IG डांगी की नशीले पदार्थ के विक्रेताओं के खिलाफ छेड़ी मुहिम ला रही रंग… अब पटना में पकड़ाया 3 किलो गांजा…ड्रग तस्करों में दहशत…सोशल मीडिया में मिल रही सराहना..
अनूप बड़ेरिया
सरगुजा रेंज के IG रतनलाल डांगी के नशीले पदार्थ के विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी मुहिम चलाने के निर्देश रेंज के समस्त पुलिस अधीक्षक को दिए गए हैं। जिससे बात सभी जिलों में ड्रग सप्लायर और तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी है। IG की इस मुहिम की सोशल मीडिया में भी काफी सराहना हो रही है।
आईजी के निर्देश के बाद कोरिया पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह द्वारा स्वयं मॉनिटरिंग कर पूरे जिले में ऐसे मादक विक्रेताओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। कुछ इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धीरेन्द्र पटेल के दिशा-निर्देश एवं थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार पटना पुलिस द्वारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
आज पटना टीआई सन्दीप सिंह को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम महोरा कोलपारा का राजू चक्धारी अपने घर से गांजा मादक पदार्थ की बिक्री करने गांजा लेकर निकलने वाला है। मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 03 किलो मादक द्रब्य गांजा कीमती 40,100 रूपये का पाया गया। आरोपी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने संबंधित कोई भी दस्तावेज पेश नहीं करने पर गवाहों के समक्ष एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। पटना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वालो पर रोकथाम हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। सम्पूर्ण कार्यवाही में पटना पुलिस की ओर से उप निरीक्षक संदीप कुमार सिंह, सउनि. ओम प्रकाश दुबे, सउनि. लवांग सिंह, प्रधान आरक्षक अरुण बड़ेरिया, रामकृपाल सिंह, आरक्षक अंबुज सिंह, राजेश्वर साहू, सम्मेलाल कोशले, सुशील भगत, पूर्णिमा सिदार, रंजना खलखो का सराहनीय योगदान रहा।