♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

100 KM की पदयात्रा करेंगे मनेन्द्रगढ़ विधायक व कांग्रेसी…कल से आगाज..भारत जोड़ो..अभियान…

 

कोरिया/ चिरमिरी । देशभर में केंद्र की भाजपा सरकार के तानाशाही रवैया की वजह से देश में बढ़ रही महंगाई बेरोजगारी और निजीकरण के कारण देश की जनता को रही परेशानियों को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर जिस प्रकार आजादी के पूर्व अंग्रेजों के चंगुल से भारत देश को आजादी दिलाने और उनके चंगुल से छुड़ाने के लिए देशभर में अंग्रेजो भारत छोड़ो अभियान चलाया गया था । उसी प्रकार केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने कांग्रेस का भारत जोड़ अभियान का कल से मनेंद्रगढ़ विधानसभा सहित पूरे देश भर में निकलेगी पद यात्रा ।

इस अभियान के तहत मनेंद्रगढ़ विधानसभा अंतर्गत विधायक डॉ विनय जयसवाल जानकारी देते हुए बताया की उनके नेतृत्व में कल दिनांक 9/08 /22 दिन मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे से विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम चिरमिरी से 75 किलोमीटर की पदयात्रा आगाज किया जाएगा । जिसका समापन आगामी 14 अगस्त को मनेंद्रगढ़ शहरी क्षेत्र में होगा ।

जो यात्रा प्रथम दिवस से नगर निगम चिरमिरी के हृदय स्थल हल्दीबाड़ी चौक के राधा कृष्ण मंदिर से पूजा अर्चना कर प्रारंभ होगी जो शहर के हृदय स्थल हल्दीबाड़ी से निकलकर मुख्य मार्ग होते हुए कालीबाड़ी होते हुए बड़ी बाजार होकर गोदरी पारा से ग्राम भूकभूकी तक जाएगी ।

श्री जायसवाल ने बताया की इस पदयात्रा के दौरान समस्त कांग्रेस जनों के हाथ में राष्ट्र ध्वज तिरंगा के साथ गांधीवादी तरीके से सफ़ेद कुर्ता पजामा और सफेद टोपी में नजर आएंगे । प्रदेश संगठन के आदेश पर मनेंद्रगढ़ विधानसभा अंतर्गत यह पदयात्रा कुल 100 किलोमीटर की होगी जिसका आगामी 14 अगस्त तक चलेगी ।

यह पद यात्रा चिरमिरी नगर निगम के सभी वार्डो से होकर खड़गवां ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र, और मनेंद्रगढ़ विधानसभा अंतर्गत आने वाले मनेंद्रगढ़ विकासखंड क्षेत्र से होकर नगर पंचायत झाग्रखंड से शहरी नगर पालिका क्षेत्र मनेंद्रगढ़ में इस पदयात्रा का समापन होगा ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close