
गोंगपा महामंत्री के पत्र का हुआ असर::आज होने वाली कॉउंसलिंग स्थगित..अब होगी 4 जून को…शिक्षकों का युक्तिकरण..
अनूप बड़ेरिया
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश महामंत्री निलेश पांडेय ने कल ही जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर शिक्षकों के युक्तिकरण को लेकर हो 31 मई को होने वाली काउंसलिंग में कई विसंगतियों पर सवाल उठाते हुए इसे स्थगित करने की मांग की थी। जिस पर कलेक्टर के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र गुप्ता ने आज होने वाली कॉउंसलिंग को स्थगित कर इसे 4 जून 2025 को कर दिया है। उल्लेखनीय है कि शिक्षकों के युक्तिकरण को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी काफी गम्भीर है।
