♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

वरिष्ठता सूची में सुधार हेतु कार्यालय कलेक्टर एवं डीईओ को संयुक्त शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन…… सहायक संचालक शाखा प्रभारी से चर्चा कर निराकरण का किया मांग*

रायगढ़ -01 जनवरी 2022 की स्थिति में सहायक शिक्षक एलबी के जिला स्तर से जारी वरिष्ठता सूची में विभिन्न प्रकार की त्रुटियों को लेकर शिक्षकों द्वारा लगातार संघ पदाधिकारियों को आवगत कराया गया।जिसे गम्भीरता से लेते हुए सुधार हेतु दिनांक 23 फरवरी 2022 को छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला रायगढ़ का प्रतिनिधिमंडल संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला एवं जिला अध्यक्ष राज कमल पटेल की अगुवाई में कार्यालय कलेक्टर एवं डीईओ को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें वरिष्ठता सूची स्थापना शाखा प्रभारी सहायक संचालक श्री केके स्वर्णकार जी से भेंट कर बिंदुवार चर्चा किया गया। जिसमें 01 मई 2005 में शिक्षाकर्मी वर्ग 3 में परिवर्तित सहायक शिक्षक एलबी का जिला स्तर पर वरिष्ठता निर्धारण का मांग किया गया क्योंकि सूची में विकासखंड स्तर पर वरिष्ठता निर्धारण किया गया है जिसे संघ ने अनुचित बताया। इसी तरह 2001 से 2003 के मध्य संविदा शिक्षक की ही नियुक्ति हुई है जबकि वरिष्ठता सूची में इस दौरान शिक्षाकर्मी की नियुक्ति बताकर वरिष्ठता प्रदान किया गया है। कई शिक्षकों द्वारा उच्च योग्यता हासिल किया गया है और अक्टूबर 2021 से परीक्षा अनुमति आदेश जारी नहीं हुआ है जिस कारण उच्च योग्यता वरिष्ठता सूची में नहीं जुड़ पा रहा है जिस पर ऐसे मामलों में योग्यता को शामिल करने का मांग किया गया। इसी तरह जिला रायगढ में शिक्षक के समस्त रिक्त पदों को संस्था एवं विषय वार जारी करने का मांग भी किया गया। चर्चा के दौरान सहायक संचालक श्री स्वर्णकार जी ने बताया कि 01 मई 2005 की स्थिति में जिला स्तर पर वरिष्ठता प्रदान किए जाने का कार्य प्रगति पर है। 2001 से 2003 के बीच की शिक्षाकर्मी नियुक्ति को परीक्षण कराकर आवश्यक सुधार किया जाएगा। परीक्षा अनुमति के विषय पर संवेदनशीलता के साथ नियमानुसार उनके उच्च योग्यता को शामिल किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल के द्वारा इस दौरान शाखा लिपिक से भी वरिष्ठता के संबंध में कई बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक सुधार हेतु अपने सुझाव दिए। आज के प्रतिनिधि मंडल में गिरजा शंकर शुक्ला उप प्रांताध्यक्ष, राजकमल पटेल जिला अध्यक्ष, सूरज प्रकाश कश्यप जिला सचिव, शैलेन्द्र मिश्रा जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी, सौरभ पटेल विकासखण्ड अध्यक्ष रायगढ़, श्याम जी भारती विकासखण्ड सचिव रायगढ़, अजय दुबे मीडिया प्रभारी पुसौर, जगतराम जाफरी आदि शामिल रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close