
जोरहाट, असम की फ्लोरिना गोगोई ने जीती सुपर डांसर चैप्टर 4 की ट्रॉफी ….चार महीने से ज्यादा का ये सफर फ्लोरिना ने किया खत्म …सुपर डांसर का खिताब किया अपने नाम …
मुंबई :-
6 महीनों से ज्यादा समय तक चला एक सुहाना सफर अंततः समाप्त हो गया, जब सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सबके पसंदीदा किड्स डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 ने इस सीजन के डांस का कल की घोषणा कर दी। जहां सारा देश दिल थामकर यह जानने को बेताब था कि इस ग्रैंड फिनाले यानी ‘नचपन के महा महोत्सव’ में सुपर 5 फाइनलिस्ट्स में से कौन जीतेगा। आखिर इंतजार की घड़ियां समाप्त हुईं और असम के जोरहाट की फ्लोरिना गोगोई को इस सीजन का विजेता घोषित कर दिया गया, और उन्हें सुपर डांसर – चैप्टर 4 की प्रतिष्ठित ट्रॉफी से नवाजा गया।
फ्लोरिना गोगोई को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की तरफ से 15 लाख रुपए का चेक दिया गया और उनके सुपर गुरु तुषार शेट्टी को 5 लाख रुपए के चेक से सम्मानित किया गया। बेलगाम, कर्नाटक के पृथ्वीराज को सेकंड रनर-अप और पंजाब के संचित चन्ना को थर्ड रनर-अप घोषित किया गया। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद की नीरजा तिवारी फोर्थ रनर-अप और दिल्ली की ईशा मिश्रा फिफ्थ रनर-अप रहीं। इन सभी को एक-एक लाख रुपए का चेक दिया गया।
इसके अलावा सुपर 5 फाइनलिस्ट्स को वोल्टास के बेको रेफ्रिजरेटर्स और वोल्टास एयर प्यूरीफायर्स के अलावा बोर्नविटा की तरफ से आकर्षक गिफ्ट हैंपर्स और एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक की ओर से 51 हजार रुपए के फिक्स डिपाजिट सर्टिफिकेट्स भी दिए गए।
इतना ही नहीं, सुपर 5 फाइनलिस्ट्स और उनके सुपर गुरुओं को 5-5 हजार रुपए मूल्य के पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड भी दिए गए।
बेहद प्रतिभाशाली, अनोखी और जोश से भरी फ्लोरिना और उनके सुपर गुरु तुषार शेट्टी को उनके फैंस और दर्शक प्यार से ‘फ्लोटस’ बुलाते हैं, जो हर हफ्ते अपने बेमिसाल डांस एक्ट्स के साथ खुद से ही आगे निकल गए। फ्लोरिना ने न सिर्फ हर हफ्ते मंच पर धूम मचाई |