
चिरमिरी की जनता को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं-मेयर कंचन जायसवाल…दूसरी मोबाइल यूनिट का हुआ लोकार्पण..मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना…
चिरमिरी। नगर पालिक निगम चिरमिरी में जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने उनके लिए सोमवार को दूसरे मोबाइल मेडिकल यूनिट बस का लोकार्पण किया गया। निगम महापौर कंचन जायसवाल, निगम सभापति गायत्री बिरहा, आयुक्त सुमन राज, निगम एमआईसी ओम प्रकाश कश्यप, शिवांश जैन, प्रेम शंकर सोनी, रज्जाक खान, संदीप सोनवानी, सोहन खटीक, फिरोजा बेगम, हेमलता मुखर्जी, व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर श्रीफ़ल फोड़कर जनता की बेहतर स्वास्थ्य जांच के लिए लोकार्पण किया गया।
मौके पर निगम महापौर कंचन जायसवाल ने कहा कि यह योजना छत्तीसगढ़ प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया प्रत्येक व्यक्ति को घर पहुँच स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्लम शहरी स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की गई. इसके अंर्तगत सर्वसुविधायुक्त मोबाइल यूनिट वाहन नगरीय निकाय क्षेत्र में उपलब्ध कराई जा रही है।
महापौर ने स्वयं अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया उन्होंने जनता से अपील किया कि मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य योजना का लाभ अधिक से अधिक जनता ले क्योंकि सर्वसुविधायुक्त मोबाइल यूनिट चिकित्सालयों की तर्ज पर सभी जांच शुगर, बी.पी. रक्त की अन्य जांच के साथ ही सामान्य मौसमी बीमारियों की भी जांच निःशुल्क करते हुए उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही है।
इस अवसर पर पार्षद इकराम, समीर गौड़, मुकेश, शुनिल, कांग्रेस नेता साबिर खान, राजा मुखर्जी, दीपक साहू, व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।