घर-घर जा कर लोगो से मिल रहीं मिलनसार स्वागता मुखर्जी …नगरनिगम के वार्ड-12 से पार्षद पद की हैं प्रबल दावेदार..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले केचिरमिरी नगर पालिक निगम के हल्दीबाड़ी के वार्ड क्रमांक 12 में श्रीमती स्वागता मुखर्जी अपने समर्थको के साथ पिछले चार दिनो से जन सम्पर्क में जुटी हुई है। इस दौरान वे वार्ड वासियो से मिलकर उनकी समस्याओं को जान रही है तथा यथासंभव उन समस्याओं को दूर करने का प्रयास भी कर रही है ।
इस संबंध में चर्चा करने पर श्रीमती स्वागता मुखर्जी ने बताया कि उनकी रुचि शुरू से ही जनसेवा करने की रही है । पूर्व में भी वे अपने वार्ड के लोगो के सुख दुख में उनकी मदद करती रही है । आगामी नगर पालिक चुनाव में वे अपने वार्ड से पार्षद का चुनाव लड़कर वार्ड की जनता की सेवा करना चाहती है । वार्ड वासियो से उनकी राय जानने के लिए ही वे पिछले चार दिनों से वार्ड का दौरा कर रही है ।
इस दौरे में उन्हें वार्ड की समस्याएं भी लोगो के द्वारा पता चल रही है जिसके यथासम्भव निराकरण का भी वे प्रयास कर रही है । श्रीमती मुखर्जी ने बताया कि उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।