ननिहाल गए अंकित ने गृह मंत्री अमित शाह के पीए से भेंट कर मनेन्द्रगढ़-नागपुर-चिरमिरी रेल लाइन का कार्य शीघ्र आरम्भ कराने की मांग रखी…पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला…
मनेन्द्रगढ़ से ध्रुव द्विवेदी
भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के पीए राकेश मिश्रा के बीते दिनों मप्र के छतरपुर जिले के नौगांव इतना है आगमन पर अंकित अग्रवाल ने मनेन्द्रगढ़ -नागपुर-चिरमिरी रेल लाइन का कार्य शीघ्र शुरू करने के संबंध में ज्ञापन सौप पर त्वरित कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला बनाओ संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्य अंकित अग्रवाल ने बताया कि बीते दिनों वे अपने ननिहाल नौगांव हरपालपुर गए हुए थे यहां देश के गृहमंत्री अमित शाह के पीए डॉ राकेश मिश्रा उनके मामा के घर मे आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आए हुए थे। इस बात की जानकारी मिलने पर उन्होंने मनेन्द्रगढ़ नागपुर चिरमिरी रेल लाइन शुरू करने के संबंध में ज्ञापन सौंपकर क्षेत्रवासियों की ओर से कार्रवाई करने का अनुरोध किया। इस मौके पर डॉ राकेश मिश्रा के अपने ननिहाल आगमन पर उन्होंने नागपुर-चिरिमिरी रेल लाइन निर्माण के शुरुआत के लिए लिखित आवेदन दिया जिसमें उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष इस बात को रख कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया और अंत में सम्पर्क क्रांति ट्रेन में उनको विदा करते वक़्त डॉ मिश्रा ने उन्हें आश्वस्त किया और कहा कि कहा आप चिंता ना करें मैं जानता हूँ आपके यहाँ सब कालरी खदान बंद होते जा रही है ये रेल लाइन आप लोगों के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण है। अगली संसद में में खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल से निश्चित आपकी माँग को रख दूँगा। इसके साथ ही अंकित अग्रवाल ने 5 बार के टीकमगढ़ के सांसद और 2019 में प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र खटिक के समक्ष भी लिखित आवेदन पत्र देकर नागपुर -मनेन्द्रगढ़ रेल लाइन और मनेन्द्रगढ़ में एक केंद्रीय चिकित्सालय की माँग की जिसमें उन्होंने कहा मैं संसद सत्र में रेल मंत्री पीयूष गोयल से आपकी सामाजिक माँग को जरूर रखूंगा।
ज्ञात हो हमारी माँगो को यहाँ तक की हमारी आवाज़ को कोई ऊपर तक पहुँचाने वाला आसरा नहीं मिलता है। इसे लेकर शहर के युवा अंकित अग्रवाल ने अपने ननिहाल में इस बार एक धार्मिक आयोजन में शामिल होने आए देश के कद्दावर नेताओं से अपने गृह क्षेत्र के लिए ज्ञापन सौंपकर उनका ध्यानाकर्षण कराया अब देखना है कि ननिहाल में अपने मामा के परिचित लोगों से मनेन्द्रगढ़ के विकास के लिए दिए गए ज्ञापन का भांजे को क्या प्रतिसाद मिलता है।