
सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं के आत्मनिर्भर बनाने कि दिशा में प्रशंसनीय कदम: डॉ. रमन सिंह, सिलाई प्रशिक्षण के सफल आयोजन के लिए सुभाष पाण्डेय एवं प्रशिक्षिका मीनाक्षी सोनी के प्रयास को अनुकरणीय बताया
रायगढ़।
छत्तीसगढ़ के यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ0 रमन सिंह जी रायगढ़ प्रवास के दौरान उच्च विश्राम गृह में नगर निगम के पूर्व सभापति व पार्षद सुभाष पाण्डेय द्वारा विगत 15 वर्षो से बैकुण्ठपुर सामुदायिक भवन में संचालित निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण
कार्यक्रम के तहत् प्रशिक्षित महिला प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किये। उक्त अवसर में डॉ0 रमन सिंह जी ने प्रधानमंत्री कौशल उन्नयन विकास योजना के अन्तर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास में सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जाने पर प्रशंसा व्यक्त की एवं महिलाओं के द्वारा तैयार किये गये वस्त्रों की सराहना की आगे संबोधित करते हुए रमन सिंह जी ने कहा कि सुभाष पाण्डेय एवं महिला प्रशिक्षक मीनाक्षी सोनी के द्वारा सिलाई प्रशिक्षण के जो कार्यक्रम है वह अत्यंत प्रशंसनीय है।
जिसकी प्रदेश स्तर में प्रयास करके भविष्य में अन्य जनप्रतिनिधियों को भी अपने क्षेत्रों में लागू करना चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री ओ.पी. चौधरी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित रूप से चलाये जाने पर प्रशंसा प्रकट की एवं प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं के लिए उक्त कार्यक्रम को आत्मनिर्भर बनाये जाने की दिशा में एक साहसिक कदम बताया।
कार्यक्रम के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनीति राठिया, सत्यानंद राठिया, जवाहर नायक,जगन्नाथ पाणिग्रही, गुरूपाल भल्ला, उमेष अग्रवाल, श्रीकान्त सोमावार, शीला तिवारी, पूनम सोलंकी, गोपिका गुप्ता, ज्योति पटेल, अरूण कातोरे, ज्ञानू मोदी, मनीष गांधी, पवन शर्मा अभिषेक शर्मा, सी.बी. पाण्डेय, चिन्टू साबरी, लल्ला देवांगन, सौरभ चौधरी, शांतनु दूबे सहित सिलाई केन्द्र की प्रशिक्षिका मीनाक्षी सोनी उपस्थित थी। कार्यक्रम के अन्त में आभार प्रदर्शन पार्षद सुभाष पाण्डेय ने डॉ0 रमन सिंह के गरिमामयी उपस्थिति के लिए किया।