शहर सरकार:2019…जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के सदस्य बनें प्रवीन्द सिंह..कलेक्टर होंगे अध्यक्ष… पेड न्यूज की होगी जांच…सोशल मीडिया की सतत निगरानी…
अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरिया ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 के परिप्रेक्ष्य में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का गठन किया है। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह स्वयं अध्यक्ष होंगे। वहीं जिला जनसंपर्क अधिकारी लक्ष्मीकांत कोसरिया सदस्य सचिव तथा भारत संचार निगम लिमिटेड मनेन्द्रगढ के सहायक प्रबंधक रत्नेष झारिया, ई-डिस्ट्रीक मैनेजर राकेष कुमार एवं हरिभूमि दैनिक समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ प्रवीन्द सिंह सदस्य होंगे।
जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के द्वारा संभावित पेड न्यूज के प्रारंभिक मामला पाये जाने पर उसकी जांच करेगी तथा पेड न्यूज का मामला पाये जाने पर मीडिया की प्रचलित विज्ञापन दर के आधार पर व्यय का आंकलन कर संबंधित अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय के हिसाब में जोडे जाने हेतु प्रस्ताव रखेगी।
समिति द्वारा समाचार पत्र, संदिग्ध पेड न्यूज का मामला जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से रिटर्निंग अधिकारी के पास भेजी जायेगी। एमसीएमसी द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रानिक, सोषल मीडिया, यू-ट्यूब, फेसबुक, ट्वीटर पर निगरानी रखी जायेगी। इसके अलावा समिति दूरदर्षन एवं केबल नेटवर्कों पर राजनैतिक विज्ञापनों की जांच के लिए निर्वाचन से संबंधित आदर्ष आचार संहिता के लागू रहने की अवधि के दौरान नगरीय निकाय के आम निर्वाचन से जुड़े राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों तथा अन्य व्यक्तियों के विज्ञापनों की पूर्व प्रसारण संवीक्षा के लिए आवेदनों का निपटारा करेगी। समिति से संबंधित समस्त दायित्वों का निर्वहन जिला जनसंपर्क अधिकारी करेंगे।