ब्रेकिंग: ऑटो और कार में भिड़ंत…5 महिलाएं गम्भीर…दशगात्र कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ हादसा…
मरवाही से दया सिंह
पेंड्रा में आज एक ऑटो और कार में टक्कर के बाद ऑटो अनियत्रित होकर पलट गई। जिससे ऑटो सवार 7 महिलाओं में 5 को गंभीर चोट आई है। जिन्हें इलाज के लिए पेंड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
मामला पेंड्रा थानाक्षेत्र के पेंड्रा कोटमी मुख्यमार्ग का है। जहां सोन नदी के पास आज एक ऑटो जिसमे दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर दमदम गांव से वापस अपने गांव जा रही थी, तभी पीछे से आ रही एक कार ने ऑटो को टक्कर मार दी और उसके बाद कार अनियत्रित होकर ऑटो सड़क किनारे पलट गई। हादसे में ऑटो सवार 7 महिलाओं में से 5 को चोटें आई है घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोटमी चौकी पुलिस और 112 आपातकालीन सेवा की गाड़ी से घायलों को इलाज के लिए पेंड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।जहां सभी का इलाज जारी है। सभी ऑटो सवार महिलाएं पेंड्रा थानाक्षेत्र के ग्राम टांगियामार गांव के रहने वाली है और एक दशगात्र के कार्यक्रम में शामिल होकर दमदम गांव से वापस अपने घर टागियामार जा रहे थे तभी ये हादसा हुआ।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।