इंद्रप्रस्थ इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन… सूर्य प्रताप को मिला बेस्ट प्लेयर का अवार्ड …विधायक अंबिका सिंह देव रहीं उपस्थित..
इंद्रप्रस्थ इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन… सूर्य प्रताप को मिला बेस्ट प्लेयर का अवार्ड …विधायक अंबिका सिंहदेव रहीं उपस्थित..
इंद्रप्रस्थ इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल 26 नवंबर से आरंभ हुए वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2019 का समापन रविवार को किया गया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें स्कूल के सूर्य प्रताप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई एवं बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार भी जीता।
अशोक जायसवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इसी स्कूल के विद्यार्थी निरंतर हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं ,कार्यक्रम को प्रतिभा दिखाने वह उसे सही दिशा में बढ़ावा देने के लिए ऐसे मौके देना अति आवश्यक होता है। कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा करते हुए कहा कि हाईस्कूल परीक्षा 2019 में राज्य में टॉप में आने वाले विद्यार्थियों को ₹25000 जिला स्तर पर टॉप में आने वाले विद्यार्थियों को ₹15000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।