♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

10 दिसंबर से विशेष ग्राम सभा से कोरिया में होगी नशा मुक्ति जागरूकता की अभियान..नशेड़ियों को खोज-खोज कर भेजा जाएगा नशा मुक्ति केंद्र..कोरिया को नशे की कैद से मुक्त कराने के लिए जिले के संवेदनशील कलेक्टर प्रतिबद्ध…

10 दिसंबर से विशेष ग्राम सभा से कोरिया में होगी नशा मुक्ति जागरूकता की अभियान..नशेड़ियों को खोज-खोज कर भेजा जाएगा नशा मुक्ति केंद्र…मेडिकल ड्रग बेचने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही… कोरिया को नशे की कैद से मुक्त कराने के लिए जिले के संवेदनशील कलेक्टर प्रतिबद्ध…

 
अनूप बड़ेरिया

कलेक्टर  डोमन सिंह के निर्देश अनुसार जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय में 10 दिसंबर को विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर ने समस्त विकासखण्डों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को संबंधित ग्राम के सरपंच एवं सचिव से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
जिले को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ ग्रामसभा का आयोजन कर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान की शुरूआत की जा रही है। कलेक्टर डोमन सिंह का कहना है कि जिले को नशे के चंगुल से मुक्त कराने के लिए हम सभी को मिल कर प्रयास करना होगा और इसे जड़ से खत्म करने के लिए वचनबद्ध होकर काम करना होगा। मादक द्रव्य पदार्थों के विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

 
 कलेक्टर के निर्देशानुसार 10 दिसंबर को हर पंचायत में पोस्टर, प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक, कला जत्था के द्वारा कार्यक्रम, स्कूली बच्चों एवं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा रैली, मानव श्रृंखला का आयोजन, नशा मुक्ति संबंधित लघु फिल्म का प्रदर्शन तथा शपथ दिलाकर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का उचित प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

कलेक्टर के निर्देश पर जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रथम चरण में, ऐसे लोग जो नशा नहीं करना चाहते तथा नशा छोड़ना चाहते हैं, ऐसे लोगों का चिन्हांकन कर सूची तैयार की जाएगी। द्वितीय चरण में काउंसलिंग कर उन्हें नशा छोड़ने हेतु प्रेरित किया जाएगा एवं अंतिम चरण में इलाज की प्रक्रिया अथवा नशा मुक्ति केंद्र में भेजा जाएगा। आयोजित ग्रामसभा में पंचायत सचिव ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देंगे एवं बचाव हेतु जागरूकता के संबंध में चर्चा की जाएगी। कलेक्टर  डोमन सिंह ने आम जन से अपील की है कि इस नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने में सक्रिय रूप से सहभागी बनें।        

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close