Page-११ में छपी खबर का असर…संवेदनशील कलेक्टर ने लिया फौरन संज्ञान… अब कृषि महाविद्यालय को शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय के ऊपरी हिस्से से ग्राम छरछा बस्ती में बने नये परिसर में किया जायेगा शिफ्ट..26जनवरी तक काम कम्प्लीट करने के दिए निर्देश..टीएल बैठक…
Page-११ में छपी खबर का असर…संवेदनशील कलेक्टर ने लिया फौरन संज्ञान… अब कृषि महाविद्यालय को शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय के ऊपरी हिस्से से ग्राम छरछा बस्ती में बने नये परिसर में किया जायेगा शिफ्ट..26जनवरी तक काम कम्प्लीट करने के दिए निर्देश..टीएल बैठक…
अनूप बड़ेरिया
कलेक्टर कोरिया डोमन सिंह ने मंगलवार को टीएल बैठक में बताया कि जल्द ही कृषि महाविद्यालय को शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय के ऊपरी हिस्से से ग्राम छरछा बस्ती में बने नये परिसर में शिफ्ट कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि page-11 ने इस आशय की खबर 29 नवम्बर को प्रकाशित की थी। जिस पर जिले के संवेदनशील कलेक्टर डोमन सिंह ने सहायक आयुक्त ललित शुक्ला और जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता को जांच के लिए नवीन गर्ल्स कॉलेज भेजा था।
अब कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को 26 जनवरी तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय के ऊपरी हिस्से को कृषि महाविद्यालय के संचालन हेतु दिया गया था, कृषि महाविद्यालय के को-एड होने की वजह से शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय की छात्राओं के लिए असहजता की स्थिति बन गई थी। कलेक्टर के संज्ञान में आते ही अब फौरी तौर पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।