
लम्बे समय के तोड़ी चुप्पी लगाया जमकर आरोप ….तो कहां रहने वाले थे चुप कहा आरोप के बहाने बीजेपी के फूटे गुब्बारे में हवा भरने का असंभव प्रयास कर रहे हैं …..
आरोप के बहाने बीजेपी के फूटे गुब्बारे में हवा भरने का असंभव प्रयास कर रहे हैं उमेश अग्रवाल- अनिल शुक्ला
रायगढ़:-
रायगढ़ की बहुप्रतीक्षित मांग संजय मार्केट के छोटे पसरे, गुमटी वालों के मन मस्तिष्क में जानबूझकर भ्रम उत्पन्न करने का तुच्छी पना आरोप लगाने वाले बीजेपी के जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि, छत्तीसगढ़ के संवेदनशील, जमीन से जुड़े हुए, यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिन की कार्यशैली से पूरा छत्तीसगढ़ खुशहाली में है। एवं रायगढ़ के लोकप्रिय विधायक जिन्होंने अपने कामों से जनता के बीच अलग पहचान बना चुके हैं और रायगढ़ के समस्याओं को अपनी पहली प्राथमिकता में रखते हैं। जिनके अथक मेहनत का ही परिणाम है कि, रायगढ़ आज पहले शरीके समस्याओं से भरा पड़ा नहीं है। वैसे ही हमारी महापौर जानकी काटजू हैं, जो पूरे 48 वार्डों का लगातार भ्रमण करते हुए बिना पक्षपात किए रायगढ़ को उन्नति की ओर अग्रसर कर रही हैं। जिसमें उनका सभापति जयंत ठेठवार भी साथ दे रहे हैं। इन सबके अथक प्रयास के द्वारा ही रायगढ़ शहर की बहुप्रतीक्षित मांग, संजय मार्केट मल्टी लेवल पसरा निर्माण एवं पार्किंग कॉन्प्लेक्स जोकि काफी वर्षों पुराना मांग था जिसको बीजेपी अपने 15 सालों के कार्यकाल में भी नहीं कर पाई। उसको मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पास करा कर रायगढ़ की जनता और पसरा लगाकर सब्जी बेचने वाले लोगों की सुविधा के लिए 14 करोड़ रुपए अधिकृत करवाने में सफल हुए। जिसका विधिवत नियम अनुरूप कार्य प्रगति पर है। जो जल्द ही टेंडर होने के पश्चात मल्टी लेवल पसरा निर्माण एवं पार्किंग कॉन्प्लेक्स का निर्माण शुरू हो जाएगा। जिसमें वर्तमान में पसरा लगाकर सब्जी, भाजी बेचने वाले सभी व्यापारी लोगों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी। किसी के साथ भी अन्याय या बेदखली का काम नहीं किया जाएगा।
काँग्रेस बीजेपी वाले लोगों के लिए कोई मुद्दा छोड़ ही नहीं रही है जिस पर ये लोग काँग्रेस के ऊपर उंगली उठा सकें। इसलिए ये लोग आम जनता के बीच भ्रम उत्पन्न कर गर्त में जा चुकी अपनी राजनीति को तिनके का सहारा की आस में अनर्गल एवं मिथ्या आरोप लगा रहे हैं। जिससे जनता के मध्य भ्रम उत्पन्न हो और इनकी राजनीति जो रसातल में जा चुकी है और रायगढ़ की आम जनता जान ही चुकी है कि बीजेपी की हालत छत्तीसगढ़ में कैसी हो चुकी है, को असंभव प्राणवायु देने का भरसक प्रयास कर रहे हैं।
इनकी जुबां रायगढ़ तक ही खुलती है केंद्र में भीगी बिल्ली बन जाते हैं
उमेश अग्रवाल जी आपको बताना चाहूँगा कि जो भी आपने आरोप लगाए हैं। उनमें थोड़ी सी भी सच्चाई नहीं है, क्योंकि संजय मार्केट मल्टी लेवल पसरा एवं पार्किंग कॉन्प्लेक्स का नक्शा बंद कमरे में नहीं तय हुआ है।
सभी पार्षदों, व्यापारी बंधुओं से हमारी निगम की महापौर, सभापति द्वारा बराबर राय मशवरा किया गया और किया भी जा रहा है। कहीं भी असंतोष नहीं है। पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संजय मार्केट का उद्धार किया जाएगा। आपने कहा कि बीजेपी संजय मार्केट निर्माण में किसी के साथ अन्याय हुआ तो इसका विरोध करेगी। तो आप यहीं विरोध कर सकते हैं आप केंद्र में जाकर के जनता के मूलभूत असुविधाओं के खिलाफ तो आपकी जुबान नहीं खुलेगी। लघु व्यापारियों के ऊपर गब्बर सिंह टैक्स जबरन थोपा गया उसके लिए भी विरोध करिए। गैस सब्सिडी, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों, रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। उसके खिलाफ में भी विरोध करिए खाद्य तेल दाल आम जनता की थाली से गायब हो रहे हैं। उसके लिए भी विरोध करिए। देश में व्याप्त बेरोजगारी, इन सब के खिलाफ भी तो धरना, आंदोलन, विरोध जताइए केंद्र में जाकर। तब तो जनता जाने कि आप जनता के कितने हितैषी हैं।