एक हाथ जरूरतमंद के साथ…आर्थिक स्थिति से कमजोर छात्रों को अपने हाथों से पहनाया स्वेटर…मारवाड़ी युवा मंच शाखा तेजस्विनी मनेंद्रगढ़ की नेक व अनुकरणीय पहल…
एक हाथ जरूरतमंद के साथ…आर्थिक स्थिति से कमजोर छात्रों को अपने हाथों से पहनाया स्वेटर…मारवाड़ी युवा मंच शाखा तेजस्विनी मनेंद्रगढ़ की नेक व अनुकरणीय पहल…
अनूप बड़ेरिया
 बढ़ती हुई कड़ाके की ठंड को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच शाखा तेजस्विनी मनेंद्रगढ़ की संवेदनशील महिलाओं को  पता चला कि वह स्कूल जहां किसानों के बच्चे व गरीब घर के बच्चे पढ़ते है  तथा जिनके पास इस कड़ाके की ठंड में स्वेटर तक नही हैं।
 तब इस युवा मंच ने यह संकल्प लिया कि वहां हर एक बच्चे को हम खुद अपने हाथों से स्वेटर पहना कर आएंगे।

इसके बाद चनवारीडाँड़ स्कूल में कक्षा 1 से 5 तक के लगभग 200 बच्चो को ऊनी स्वेटर का वितरण किया गया। इतना नही स्कूल के स्टॉफ व वहाँ आस-पास काम करने वालो कृषकों को भी गर्म कपड़े बांटे गए। 

इस पुनीत कार्य मे मारवाड़ी युवा मंच शाखा तेजस्विनी की अध्यक्ष अध्यक्ष श्रीमती प्रीति पोद्दार, सचिव श्रीमती रीना अग्रवाल, श्रीमती अनीता फरमानिया, संगीता अग्रवाल, पुष्पा सिंगर, अनीता, कोयल, कमला लडानिया, बबीता खेड़िया, वर्षा अग्रवाल,  पूनम अग्रवाल के साथ ही कमल केजरीवाल व सतीश उपाध्याय भी उपस्थित रहे।
इस सम्बंध में संस्था की अध्यक्ष प्रीति पोद्दार ने बताया वाकई बच्चों की चेहरे की खुशियां सचमुच में देखने लायक थी। ये हम सब के लिए काफी सुकून वाली बात है। यदि हमारे एक हाथ बढ़ाने से किसी जरूरतमंद के चेहरे में खुशी आए तो यह खुशी पूरे समाज की ख़ुशी है।

 
					



