कोरिया बालगृह के बच्चे अब राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे अपना जौहर…छग के टॉप मोस्ट में है कोरिया के एमएसएसव्हीपी बालगृह.. पहले भी यहाँ के बच्चे स्टेट लेबल पर कोरिया का नाम कर चुके हैं…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया बालगृह के बच्चे अब राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे अपना जौहर…छग के टॉप मोस्ट में है कोरिया के एमएसएसव्हीपी बालगृह.. पहले भी यहाँ के बच्चे स्टेट लेबल पर कोरिया का नाम कर चुके हैं…
राज्य स्तर पर बाल देखरेख संस्थाओं के बच्चों को हौसला 2019 के चयन के लिए मंगलवार को माना कैंप रायपुर में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें बाल देखरेख संस्था अंतर्गत बाल गृह बालक मानव संसाधन संस्कृति विकास परिषद बैकुंठपुर कोरिया के शामिल एक बच्चा ने वाद विवाद में प्रथम, दूसरा बच्चा ने शतरंज में प्रथम एवं तीसरा बच्चा ने 100 मीटर रिले रेस में सलेक्शन होकर अपना हुनर दिखाया।
इनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय द्वारा आयोजित हौसला 2019 में किया गया है। पूर्व में भी इन बच्चों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हुआ है। यह ऐसे बच्चे हैं,जो देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले हैं। एकीकृत बाल शिक्षण योजना अंतर्गत संचालित बाल देखरेख संस्था बाल गृह बालक बैकुंठपुर में रचनात्मक गतिविधियों प्रतियोगिताओं का आयोजन हेतु छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वार्षिक कैलेंडर निर्धारित किया गया है। इसका आयोजन संस्था में प्रति शनिवार को आयोजित किया जाता है। संस्था स्तर पर संचालित बच्चों को जिले एवं राज्य स्तर पर होने वाले खेलकूद प्रतियोगिता हेतु तैयारी किया जाता है। कलेक्टर कोरिया डोमन सिंह , जिला कार्यक्रम अधिकारी सीएस सिसोदिया, महिला बाल विकास विभाग तथा जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने इन बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता हौसला 2019 में चयन होने पर अपनी शुभकामनाएं प्रगट की है।
