
ब्रेकिंग::जब देवदूत बन कर पहुंच गए कोरिया जिपं सीईओ तूलिका और डॉ. प्रिंस….
कोरिया जिले के महलपारा निवासी पवन सिंह अपने मेडिकल के काम से चिरमिरी से वापस बैकुंठपुर लौटते समय आज दोपहर उसकी वैगन आर कार क्रमांक CG 16 CG- 2482 बंजारी डांड स्कूल के आगे खड़गवां रोड पर अचानक अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिससे मेडिकल व्यवसायी पवन गम्भीर रूप से घायल हो गया।

उसी वक्त फरिश्ता बन गुजर रहे जिला पंचायत की सीईओ तूलिका प्रजापति और कोविड-19 की इस आपदा में कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे डॉ. प्रिंस जायसवाल ड्यूटी से लौट रहे थे। दोनो ने अपनी गाड़ी रोक कर फौरन एम्बुलेंस बुला कर घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। युवक के सर पर गहरी चोट बताई जा रही है।