कोरिया में दबंगो की दबंगई… गरीब चरवाहे की झोपड़ी में लगा दी आग…कड़ाके की ठंड में सर से हटी छत…10 दिन बाद भी कार्यवाही करने से घबरा रही पुलिस…
दोनों रसूखदार ऊपर कार्यवाही करने में पुलिस के हाथ पैर फूले..
गरीब आदिवासी का परिवार कड़ाके की ठंड में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर…
सोनहत से रमेश तिवारी
कोरिया जिले भरतपुर-सोनहत विधान सभा क्षेत्र में एक आदिवासी की झोपड़ी में आग लगा कर दो दबंगो ने उसे कड़ाके की ठंड में बेघर कर दिया। घटना का दुःखद पहलू यह है कि घटना के 10 दिन बाद भी पुलिस इन रसूखदार दबंगो पर कार्यवाही करने से घबरा रही है। दोनो आरोपियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नही कर सकी है।
मामला कोरिया जिले के सोनहत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बढ़वार का है। पीड़ित सोनालाल ने बताया कि वे पेशे से चरवाहा है जो जीवन यापन के लिए गांव के मवेशियों को चराने का काम करते है। इससे जो आय होती है उससे उनका जीवन निर्वहन हो रहा है। वह उसी गांव में वे शासकीय भूमि पर झोपड़ी बना कर गुजर बसर व मवेशियों का देख रेख भी करता है । लेकिन ये सब कुछ गांव के दबंग को यह बर्दाश्त नही हुआ और वह पीड़ित की जमीन में कब्जा करने के उद्देश्य से गांव के ही अरुण राजवाड़े और फलित राजवाड़े ने रात घर में घुस कर गाली गलौज करते हुए घर मे आग दिया लगा। जिससे उसकी झोपड़ी व सब कुछ जल कर राख हो गया ।आप को बता दे कि ये घटना बीते 9 दिसंबर की रात 8 बजे की है।गाँव के दोनो दबंगो ने उनके आशियाने पर गाली गलौज करते हुए मारने पीटने की धमकी भी दी। जिससे परिवार के लोग डरे सहमे झोपड़ी से बाहर भाग खड़े हुए और खाली झोपड़ी पर दबंग ने आग लगा दिया। जिससे गरीब आदिवासी परिवार का आशियाना राख हो गया । अब पीड़ित व्यक्ति न्याय की गुहार लगाने दर दर ठोकरे खाता फिर रहा है पुलिस में सूचना देने के बाद कई दिनों बाद मामला दर्ज करने के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्यवाही न होने से पीड़ित सोनालाल भयभीत है।