शहर सरकार चुनाव:कोरिया के झगराखांड में 80.96 प्रतिशत मतदान..105 साल व 2 फिट 6 इंच की महिला ने किया मतदान..कलेक्टर व एसपी ने की लगातार मानिटरिंग…
अनूप बड़ेरिया
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2019 के तहत आज जिले के पांच नगरीय निकायों में षांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। मतदान के दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री विजय कुमार धुर्वे, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री डोमन सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा नगर पंचायत झगराखांड में 80.96 प्रतिषत मतदान हुआ है। इसी तरह नगर पंचायत नई लेदरी में 80.78 प्रतिषत, नगर पंचायत खोंगापानी में 72.32 प्रतिषत, नगर पालिका परिशद मनेन्द्रगढ में 73.87 प्रतिषत एवं नगर पालिक निगम चिरमिरी में 69.41 प्रतिषत मतदान हुआ है।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम चिरमिरी में वार्ड नं. 31 की 105 वर्शीय बुजुर्ग महिला मतदाता विभारानी चक्रवर्ती ने व्हील चेयर पर मतदान केंद्र क्रमांक 58 जाकर मतपत्र पर मुहर लगायी। इसी प्रकार नगर पालिका मनेन्द्रगढ के षासकीय माध्यमिक षाला पुरानी बस्ती के मतदान केंद्र 22 में 2 फीट 6 इंच की 55 वर्शीय महिला मतदाता चंद्र प्रिया षाह ने भी अपना मतदान दिया। जिला प्रषासन द्वारा मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये थे।