कोरिया में बर्ड फ्लू: जिला प्रशासन गम्भीर..बस स्टैंड से चिकन, बिरयानी व अंडा विक्रेताओं को समझाइश दे हटाया…एसडीएम ने संभाला मोर्चा…page-११ ब्रेकिंग..
कोरिया में बर्ड फ्लू: जिला प्रशासन गम्भीर..बस स्टैंड से चिकन, बिरयानी व अंडा विक्रेताओं को समझाइश दे हटाया…एसडीएम ने संभाला मोर्चा…
page-११ ब्रेकिंग..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर की सरकारी हेचरी में फैले बर्ड फ्लू को लेकर जिला कलेक्टर डोमन सिंह काफी ज्यादा गम्भीर हैं। अब उनके निर्देश पर शहर एसडीएम एएस पैकरा वेंटनरी, खाद्य के साथ राजस्व की टीम लेकर हेचरी के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले सम्भावित संक्रमित क्षेत्र खासकर बस स्टैंड की मुर्गा, चिकन ,अंडा, बिरयानी के विक्रेताओं को समझाइश दे कर कुछ दिनों के लिए इसे बंद करने का निर्देश दिया है। क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते इन व्यापारियों के चेहरे पर मायूसी भी देखी जा सकती है। लेकिन मामले की गम्भीरता की वजह से सभी को कम्प्रोमाइज करना पड़ रहा है।
वहीं बर्ड फ्लू को देखते हुए रायपुर से डायरेक्टर अरुण गजभिये भी अपनी टीम के साथ बैकुंठपुर आ कर स्वास्थ्य महकमे के साथ स्थिति पर सतत नजर बनाए हुए हैं।
कोरिया जिले की सरकारी हेचरी में बर्ड फ्लू फैलने के पुष्टि के बाद जिला प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही आसपास के 1 किलोमीटर के एरिया में मुर्गी विक्रेताओं, मांस, मटन,अंडा के विक्रेताओं से मुर्गी आदि लेकर उन्हें मुआवजा देने की कार्यवाही आरंभ कर दी है इसके अलावा स्वास्थ विभाग भी लगातार इन क्षेत्रों में लोगों की स्वास्थ्य की जांच कर रहा है। पूरे मामले में जिला कलेक्टर डोमन सिंह लगातार नजर बनाए हुए हैं। जिला प्रशासन ने पटवारियों को भी लोगों को जागरूक करने के लिए लगा दिया है।