शहर सरकार 2019: एक प्रत्याशी ऐसा भी जिसने सारे प्रत्याशियों की जमानत जब्त करा बना दिया रिकॉर्ड…
नगरीय निकाय चुनाव 2019 में रायपुर से कांग्रेस नेता एजाज ढेबर के 45 सौ से अधिक रिकॉर्ड वोटों से जीतने के बाद अब खबर यह भी आ रही है कि एक पार्षद प्रत्याशी ने अपने सारे विरोधियों की जमानत जप्त करा दी है।
दरअसल कोरबा नगर पालिक निगम क्षेत्र के वार्ड क्र. 35 रिस्दा से भारतीय जनता पार्टी के पार्षद उम्मीदवार हितानंद अग्रवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी मो. रसीद जमाल सहित जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के उम्मीदवार गोपीराम साहू व तीन अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों की जमानत जब्त करा ऐतिहासिक और संभवत: पूरे प्रदेश में एक बड़ी जीत हासिल की है। इस वार्ड में कुल 4000 मतदाताओं में से 2494 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया जो कुल मतदान का 62.35 प्रतिशत दर्ज हुआ है। 24 दिसंबर को हुई मतगणना में हितानंद अग्रवाल ने अकेले ही 2118 वोट प्राप्त किए ।