
भाजपा से जीवर्धन चौहान महापौर प्रत्याशी….. चौंकाने वाला ऐलान …. लंबे समय से काम करने दिया पुरुष्कार …पार्टी ने किसी की एक न सुनी ……. क्या कांग्रेस अब भी पुराने चेहरे पर लगाएगी दांव … कोई नया चेहरा आएगा सामने
रायगढ़। भाजपा ने अपने पुराने एक कार्यकर्ता को सामने लाकर सबको चौंका दिया है। जीवर्धन चौहान को महापौर प्रत्याशी बनाकर सारे कयासों पर विराम लगा दिया। जीवर्धन चौहान एक पुराने कार्यकर्ता हैं और शहर में उनकी एक अलग छवि है।
जीवर्धन चौहान लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए है वे नगर युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष भी रह चुके अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री का दायित्व भी निभा चुके है। एक बार नगर निगम के एल्डरमैन भी बन चुके है। लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए रहे है। पार्टी ने इन्हे इसका इनाम दिया है। शांत स्वभाव वाले व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते है ।
अब देखना होगा कांग्रेस किसे प्रत्याशी बनाती है। जिवर्धन चौहान के सामने पुराने चेहरे को रिपीट करती है या फिर नए चेहरे को सामने लाती है। कांग्रेस के पास भी नए चेहरे की कमी नहीं है। नारायण घोरे और रानी चौहान दो प्रमुख चेहरे है जिन्हे बतौर प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है। यहां यह भी देखना होगा कि कांग्रेस कहीं भाजपा की तर्ज पर किसी ऐसे चेहरे पर मुहर लगाए जिसकी शहर में चर्चा भी नहीं हो रही हो। जिस तरह से भाजपा में लोगो जीवर्धन चौहान के नाम की कोई चर्चा नहीं कर रहा था और उनके नाम पर मुहर लगाकर सबको चौंका दिया है।