♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मोर दुआर-साय सरकार..अभियान के तहत  MLA भैयालाल राजवाडे ने किया आवास सर्वेक्षण..

अनूप बड़ेरिया

पात्र हितग्राहियों से 30 अप्रैल तक पंजीयन कराने की अपील

राज्य सरकार द्वारा संचालित ‘मोर दुआर-साय सरकार’ महाभियान के तहत बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भईया लाल राजवाड़े ने बुधवार को जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का सर्वेक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि जो भी परिवार अभी तक स्थायी प्रतीक्षा सूची अथवा आवास प्लस सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं, वे 30 अप्रैल 2025 से पूर्व पंजीयन अवश्य कराएं।

विधायक श्री रजवाड़े ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार 15 से 30 अप्रैल तक ‘मोर दुआर-साय सरकार’ महाभियान के अंतर्गत विशेष आवास सर्वेक्षण पखवाड़ा संचालित किया जा रहा है। इसके प्रथम चरण में जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से एक-एक परिवार का सर्वेक्षण किया जा रहा है।

इस क्रम में विगत दिनों मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बस्तर जिले के घाटपदमपुर ग्राम से राज्य स्तरीय अभियान का शुभारंभ किया था। वहीं 17 अप्रैल को विधायक एवं सांसद, 18 अप्रैल को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य तथा 19 अप्रैल को जनपद अध्यक्ष एवं सदस्य द्वारा सर्वेक्षण किया जाएगा।

विधायक श्री रजवाड़े ने ग्रामीणों को बताया कि इस अभियान के तहत छूटे हुए पात्र परिवारों की पहचान कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए आवास प्लस 2.0 मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। इच्छुक हितग्राही स्वयं भी https://pmayg.nic.in/infoapp.html लिंक से एप डाउनलोड कर पंजीयन कर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक 30 अप्रैल के पश्चात भारत सरकार द्वारा सर्वेक्षण कार्य बंद कर दिया जाएगा और इसके उपरांत किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। इस अवसर पर ग्रामीणों ने मशाल रैली निकालकर आमजन को जागरूक किया तथा सरकार की इस पहल का स्वागत किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close