गोल्ड जिम के बॉडी बिल्डरों ने किया 18 यूनिट रक्त दान..पेश की अनूठी मिशाल..
गोल्ड जिम के बॉडी बिल्डरों ने किया 18 यूनिट रक्त दान..पेश की अनूठी मिशाल..
अमरजीत सिंह
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के नगर पालिका द्वारा संचालित मल्टी गोल्ड हेल्थ जिम का लाभ ले रहे युवाओं ने भाईचारा दिखाते हुए अलग- अलग जाति धर्म समुदाय के 18 रक्तदाता युवाओं के द्वारा बिना किसी भेदभाव के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. डीके.चिकनजूरी के उपस्थिति व मार्गदर्शन में एक यूनिटी बना शनिवार को शहर के जिला अस्पताल में अलग-अलग ब्लड ग्रुप का 18 यूनिट रक्तदान कर एक मिसाल पेश की गई।
रक्तदान करने में आरिफ खान, सचिन शर्मा, शैलेंद्र सिंह, रोहन राजपूत, मुख्तार अहमद, सुमित, बिट्टू, अनिल वर्मा, सुशील मालिक, रुद्र कुमार, जाकिर हुसैन,अमजद अली, विनय गुप्ता, किशन कुशवाहा, अखिलेश, दिनेश यादव,संदीप दुबे,आकाश जियाउल हक समेत अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।