5 माह से फरार चल रहा कल्लू धोबी हुआ गिरफ्तार… चरचा पुलिस ने सूरजपुर जिले से धर दबोचा..जानिए कौन है कल्लू धोबी..
5 माह से फरार चल रहा कल्लू धोबी हुआ गिरफ्तार… चरचा पुलिस ने सूरजपुर जिले से धर दबोचा..जानिए कौन है कल्लू धोबी..
अनूप बड़ेरिया
आखिरकार कल्लू धोबी को चरचा पुलिस पकड़ने में कामयाब रही है वह आरोपी पिछले 5 माह से फरार चल रहा था।
बताया जाता है कि दबंगई से घर मे घुस कर मारपीट करने के एक मामले में भादवि की धारा 452,34, 294, 506, 323, 34 आईपीसी के अंतर्गत रामगोपाल उर्फ कल्लू धोबी पिता घूरसाय 26 वर्ष निवासी रूपनगर चरचा पिछले 6 माह से फरार चल रहा था। सीजीएम कोर्ट से इसका स्थाई वारंट जारी हुआ था। जिसे प्रधान आरक्षक संतोष सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ जाकर शनिवार को ग्राम गंगोटी बाशापारा थाना सूरजपुर से गिरफ्तार कर लिया।