
फुटबाल खिलाड़ियों को अब मिलेगा प्लेटफार्म दा फुटबाल एकेडमी के तत्वाधान में गोल्डन बेबी फुटबाल लीग का होगा आयोजन, तैयारी जोरों पर जल्द होगा तारीख का ऐलान, फुटबाल प्रेमियों में उत्साह,
रायगढ़।
रायगढ़ में दा फुटबॉल एकेडमी के द्वारा एक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। गोल्डन बेबी फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।
गोल्डन बेबी फुटबॉल लीग प्रतियोगिता आयोजन को लेकर दा फुटबाल एकेडमी द्वारा छत्तीसगढ़ फुटबॉल एकेडमी के सह सचिव और भारतीय फुटबॉल एकेडमी के एजुकेटिव मेंबर मोहनलाल को विशेष तौर पर आमंत्रित किया था।
दा फुटबॉल एकेडमी द्वारा गोल्डन बेबी फुटबाल लीग प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर के अकेडमी और रायगढ़ के विभिन्न क्लब और रायगढ़ डी एफ के द्वारा आज एक प्रेस वार्ता भी रखी गई थी। प्रेस वार्ता में छत्तीसगढ़ फुटबॉल एकेडमी के सह सचिव और भारतीय फुटबॉल एकेडमी के एजुकेटिव मेंबर मोहनलाल की उपस्थिति में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ।
प्रेस वार्ता में गोल्डन बेबी फुटबॉल लीग के आयोजन को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। इसके पूर्व रायगढ़ जिले के सभी रजिस्टर्ड फुटबॉल क्लब और अनरजिस्टर्ड फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष और सचिव को लेकर एक बैठक की गई थी । जिसमें फुटबॉल खेल के प्रोत्साहन और क्लब के विकास को लेकर सभी तरह की जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि आप क्लब से जुड़कर किस तरह से फुटबॉल के खेल को बढ़ावा दे सकते हैं और नए खिलाड़ी तैयार कर सकते हैं और छत्तीसगढ़ फुटबॉल अकैडमी और भारतीय फुटबॉल फेडरेशन के माध्यम से किस तरह से अपने क्लब का विकास कर सकते हैं इसको लेकर विस्तार से जानकारी दी गई।
रायगढ़ के वंडर क्लब द फुटबॉल अकैडमी, यूथ क्लब चक्रधर नगर, शिवाजी एफसी खरसिया, मूविंग स्टार राम भाटा सहित सारंगढ़ के अनरजिस्टर्ड क्लब के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
इस दौरान फुटबॉल से जुड़े हुए दीपक गहलोत राजेंद्र दास, विजय दास, अभिज्ञान गंगोपाध्याय, मुकेश चटर्जी, संजय ठाकुर, जेम्स वर्गिस आदि विशेष तौर पर उपस्थित रहे। गोल्डन बेबी लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर आयोजन समिति के द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है और जल्द ही शहर में होने वाले गोल्डन बेबी लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन की तारीख की घोषणा की जाएगी।