सबसे कम उम्र का युवा बीडीसी प्रत्याशी मचा रहा धूम…कांग्रेस और भाजपा के नाक में कर दिया दम..देर रात तक कर रहा जनसम्पर्क…
21 January 2020
सबसे कम उम्र का युवा बीडीसी प्रत्याशी मचा रहा धूम…कांग्रेस और भाजपा के नाक में कर दिया दम..देर रात तक कर रहा जनसम्पर्क…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर भारी सरगर्मी मची हुई है। यहां पहले चरण के मतदान बैकुंठपुर क्षेत्र में 28 जनवरी को होना है। लोगों की निगाहें इस पंचायती चुनाव में जिला सदस्य पर ज्यादा लगी हैं। और यदि कोई जनपद सदस्य (बीडीसी) की बात करता है तो ज्यादातर लोग हाई प्रोफाइल सीटों पर ही आंख गड़ा कर रखे हुए हैं। लेकिन इस सबके बीच पूरे छग में सम्भवतः सबसे युवा प्रत्याशी के रूप में बैकुंठपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत सीट क्रमांक 25 चिरगुड़ा, तेंदुआ और डुमरिया क्षेत्र से नीलेश पांडेय झोपड़ी छाप के साथ मैदान में ताल ठोक कर जमे हुए हैं। नीलेश कांग्रेस पार्टी के हैं और काफी समय से इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर अपनी दावेदारी कर रहे थे लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया, जिसकी वजह से नीलेश पांडेय अपने समर्थकों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में धूम मचा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने यहां से श्रीराम राजवाड़े व कांग्रेस ने विपिन राजवाडे राजवाड़े को अपना उम्मीदवार बनाया है। राजवाड़े राजवाड़े बाहुल्य क्षेत्र में यह युवा ब्राह्मण अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जोर-शोर से जनसम्पर्क में लगा हुआ है। सुबह से लेकर देर रात तक डोर टू डोर नीलेश पांडेय कड़ाके की ठंड के बावजूद जनसम्पर्क कर रहे हैं। पहले से अपनी उपस्थिति दर्ज करा देने की वजह से नीलेश इस क्षेत्र में पहचान के मोहताज तो नहीं रह गए हैं। बल्कि वह एक मतदाता से कई बार रूबरू हो चुके हैं। जिस तरह इस युवा निर्दलीय प्रत्याशी का चुनाव प्रचार चल रहा है व कड़ाके की टक्कर की आहट से निःसन्देह कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशियों के माथे पर इस ठंड में पसीने के बूंद जरूर टपक रही होगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे