एमएलए अम्बिका सिंहदेव की दो टूक..घोड़ा छाप और कोरिया कुमार से कोई भी न करें अपनी तुलना..विधायक व जिला अध्यक्ष नजीर का बयान-किसी को नही निकाला गया है पार्टी से.. -सन्दर्भ जिपं चुनाव..
एमएलए अम्बिका सिंहदेव की दो टूक..घोड़ा छाप और कोरिया कुमार से कोई भी न करें अपनी तुलना..विधायक व जिला अध्यक्ष नजीर का बयान-किसी को नही निकाला गया है पार्टी से.. -सन्दर्भ जिपं चुनाव
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर जोरदार घमासान जारी है। आरोप लगाने और उसके पलटवार के बीच बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव ने पत्रकारों से कहा कि जो लोग भी इस त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में स्व.डॉ. रामचंद्र सिंहदेव के निर्दलीय चुनाव लड़ने और उनके घोड़ा छाप से अपनी तुलना कर रहे हैं वो पूरी तरह गलत है व यह एक तरह से काका साहब के अपमान करने जैसा है। उन्होंने कहा उस समय की परिस्थिति एकदम विपरीत थी। लोग पहले इतिहास जाने फिर वक्तव्य जारी करें। श्रीमती सिंहदेव ने कहा कि कोरिया कुमार की बराबरी कोई नही कर सकता।पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी से किसी को भी नही निकाला गया है।
कोई बाहर नही होगा-नजीर
कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर ने पत्रकारों से कहा है कि यह जिला, जनपद सदस्य व पंच-सरपंच का चुनाव पार्टी सिम्बल पर नही होता है। लेकिन इस बार पार्टी ने निर्देश दिया था कि पार्टी के समर्थन से किसी को उम्मीदवार बनाया जाए। इसलिए पार्टी ने उम्मीदवार उतारे हैं व पार्टी लोग पार्टी समर्थित प्रत्याशी का ही प्रचार करेंगे। लेकिन जो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं या उनके समर्थक जो भी हैं उन्हें न पार्टी से निकाला गया है और न ही निकालने की कोई बात हुई है। अब पार्टी हाईकमान से जो भी आदेश आएगा उस का पालन किया जाएगा।