समाज सेवी भरत साहू का गणतंत्र दिवस पर हुआ सम्मान..पिता की स्मृति में चलवा रहे निःशुल्क एम्बुलेंस..रेलवे इंस्टिट्यूट द्वारा गणतंत्र द्वारा मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह…
ध्रुव द्विवेदी (मनेन्द्रगढ़)
समाज की चिर सनातन पहचान बनी रहे। पैसा और प्रतिष्ठा साध्य को प्रभावित न करें, यहीं कामना है। वे देवदूत है,जो समाज में नि:स्वार्थ सेवा दे रहे हैं।
उक्त बातें रेलवे मैदान में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से डॉ वर्षा नवल वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी रेलवे अस्पताल मनेन्द्रगढ़ ने व्यक्त किए । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रेलवे इंस्टिट्यूट द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर रेलवे कर्मचारियों के बच्चों के साथ ही रेलवे कर्मी,महिलाएं क्रिकेट वालीबाल रस्सी खींच भाला फेंक कुर्सी दौड़ समेत अन्य प्रतियोगिताओं में शामिल हुए।
[wp1s id=’7803′]
आयोजन में रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवार के लोग भी शामिल हुए। इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सामाजिक कार्यकर्ता भरत साहू को मुख्य अतिथि डॉक्टर वर्षा नवल द्वारा सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री भरत साहू द्वारा बीते कई वर्षों से अपने पिता की स्मृति में निशुल्क एंबुलेंस सेवा का संचालन किया जा रहा है जिसमें वे जरूरतमंद लोगों को एंबुलेंस मुहैया कराते हैं। इसके अलावा समाज सेवा के क्षेत्र में भी उनकी बराबर भागीदारी रहती है। इसे देखते हुए उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया गया। इस मौके पर भरत साहू ने कहा कि उन्होंने सम्मान के लिए नहीं वरन मानवता की सेवा के लिए एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है ।वे अपने सीमित संसाधनों में हमेशा यह प्रयास करते हैं कि पीड़ित मानवता की सेवा हो सके। इसके साथ ही साथ रेलवे कुज बिहारी ट्राफी में खेलने के लिए सम्मानित किया गया। उनके गैर मौजूदगी में उनके पिता को यह सम्मान दिया गया। इस मौके पर रेलवे इंस्टिट्यूट के राजेश खोबरागडे, राघवेंद्र वर्मा, राजेश सिंह ,खुर्शीद आलम ,साइस कुमार, जगजाहिर लाल, मोहम्मद शब्बीर ,शैलेश चटर्जी समेत क्षेत्र के लोग काफी संख्या में मौजूद रहे।