♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कल का सुनहरा भविष्य गढ़ने में सक्षम आज के होनहार बच्चे-डॉ. विनय.. लाहिड़ी मेमोरियल हाई स्कूल.. जीएम कॉम्पलेक्स में धूमधाम से वार्षिकोत्सव..

कल का सुनहरा भविष्य गढ़ने में सक्षम आज के होनहार बच्चे-डॉ. विनय.. लाहिड़ी मेमोरियल हाई स्कूल.. जीएम कॉम्पलेक्स में धूमधाम से वार्षिकोत्सव..
 
अरमान हथगेंन चिरमिरी से
 
 लाहिड़ी मेमोरियल हाई स्कूल जीएम कॉम्प्लेक्स चिरिमिरी द्वारा अपना वार्षिकोत्सव गरिमामय रूप से मनाया गया,कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल एवं अध्यक्षता लाहिड़ी शिक्षण समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर भागवत प्रसाद दुबे ने किया।कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए विद्यालय की प्राचार्य श्रीमति अमृता ब्रह्मचारी द्वारा स्वागत भाषण उपरांत किया गया।
वार्षिकोत्सव में सबसे पहले नर्सरी, केजी वन केजी टू के बच्चों ने फैंसी ड्रेस में रानी लक्ष्मी बाई,भगत सिंह, हनुमानजी, वृक्ष ,डॉक्टर जैसे कई तरह के रूपक बनकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों द्वारा सर्वप्रथम स्वागत नृत्य, भारत के विभिन्न प्रादेशिक  भाषाओं के नृत्य हरियाणवी,बंगला,छत्तीसगढ़ी करमा नृत्य,पंजाबी,संबलपुरी,नागपुरी ,राजस्थानी लोकनृत्य,महाराष्ट्र का लावणी नृत्य के साथ साथ  कई देशभक्ति और मनोरंजक नृत्यों का प्रदर्शन किया गया।सामाजिक जन-जागरूकता हेतु बेटी बचाओ  बेटी पढ़ाओ नाटक , समाज और परिवार में बेटी के महत्व पर नृत्य-नाटिका ,पुलवामा  हमले पर हुई देश के  सैनिकों की शहादत  एवं भारत के द्वारा दिए गए जवाब को प्रदर्शित करता देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य,  वर्तमान समय में  मोबाइल के वजह से होने वाले  दुष्प्रभाव को प्रदर्शित करता हुआ मोबाइल का साइड इफेक्ट नाटक और छात्राओं द्वारा शानदार गायन का भी प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के मध्य हुए हैंडराइटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता के विजेता बच्चों और सर्वाधिक उपस्थिति हेतु कु.संतोषिनी शासमल,विद्यालय की सर्वोत्तम छात्र हेतु कु.योहाना,अनुशासन हेतु कु.उषा राजवाड़े,कक्षा दसवीं के छात्र पृथ्वी केसरी को सर्वाधिक अंक लाने पर अथितियों द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो.भागवत दुबे द्वारा विद्यालय के इतिहास और भावी योजनाओं को बताते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और  अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों को समान रूप से भी महत्वपूर्ण कहा गया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ विनय जायसवाल ने कहा कि इन होनहार बच्चों को देखकर साफ लग रहा यह सुनहरा भविष्य गढ़ने में सक्षम है। विधायक ने अभिभावकों को बच्चों के विकास हेतु दबाव मुक्त  स्वत्रंत रूप से अध्ययन और परवरिश करने की सलाह देते हुए सफल कार्यक्रम हेतु विद्यालय परिवार,छात्रो और अभिभावकों को बधाई दिया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक और शाला समिति के सदस्य उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन श्री सुनील और आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य श्रीमति अमृता ब्रह्मचारी द्वारा किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close