7 डकैत पुलिस हिरासत में…गैंग बनाकर लूट व डकैती को अंजाम देता था यह गिरोह…एसपी के निर्देश पर विश्रामपुर टीआई कपिलदेव पाण्डेय की टीम की बड़ी कार्यवाही…
7 डकैत पुलिस हिरासत में…गैंग बनाकर लूट व डकैती को अंजाम देता था यह गिरोह…एसपी के निर्देश पर विश्रामपुर टीआई कपिलदेव पाण्डेय की टीम की बड़ी कार्यवाही…
31जनवरी को पीड़ित दीपक प्रधान के द्वारा थाना विश्रामपुर में लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया गया कि एसईसीएल विश्रामपुर के गोरखनाथपुर स्थित पंप हाउस में वह अपने साथी इंद्रपाल के साथ 30 जनवरी के रात्रि ड्यूटी पर था रात्रि करीब 1.30 बजे चार व्यक्ति पंप हाउस कैम्पस में घुस गए। जिसमें से दो व्यक्ति गाली गलौज कर व जान से मारने की धमकी देकर मोबाईल लूट लिए तथा रेस्ट रूम के अंदर ले जाकर कमरे में बंद कर सिटकनी लगा दिए, एक व्यक्ति दरवाजा को बंद कर पहरा करने लगा शेष व्यक्ति पंप हाउस के ट्रांसफार्मर, मोटर व स्टार्टर में लगा कापर केबल वायर करीब 50 मीटर काटकर लूट ले गए। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियेां के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिल देव पांडेय को मामले में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिल देव पांडेय के द्वारा विवेचना कार्यवाही प्रारंभ किया इसके अलावा पुलिस अधीक्षक भी स्वयं इस मामले की मानिटरिंग करते रहे। पुलिस टीम ने आरोपियों की पतासाजी दौरान संदेही अंगद, आलम, घरभरन पण्डो, अजय पण्डो, विनोद अगरिया, राजेश यादव, फूलेष्वर उर्फ ठेंचू को हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ किया गया जिनके द्वारा जुर्म घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के पृथक-पृथक मेमोरण्डम कथन के आधार पर प्रकरण में 05 से अधिक आरोपियों की उपस्थिति होने से मामले में धारा 395 भादवि जोड़ी गई तथा आरोपियों के मेमोरण्डम पर उनके कब्जे से लूट का मशरूका सैमसंग कंपनी का मोबाईल सेट जे-6 तथा तांबा तार जली हुई अवस्था में वजन 19.088 किग्रा कुल कीमती 45 हजार रूपये तथा घटना में प्रयुक्त एक कील लगा हुआ बांस का डंडा, दो नग लोहे का आरी ब्लेड फ्रेम सहित, एक नग आरी ब्लेड बिना फे्रम, एक नग टांगी, एक सेंधुवार का डंडा तथा एक गुलेल गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी आलम राजवाड़े उर्फ भोलू पिता कैलाश राजवाड़े उम्र 23 वर्ष ग्राम कसलगिरी, थाना जयनगर के द्वारा तीन माह पूर्व ग्राम कसलगिरी मुख्य मार्ग से चोरी किए गए हीरो होण्डा सुपर स्पेेंडर बिना नंबंर का मोटर सायकल कीमत 40 हजार रूपये का जप्त किया गया जो चोरी होने की पूर्ण अंदेशा पर आरोपी आलम राजवाड़े के विरूद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ/379 भादसं की कार्यवाही पृथक से की गई।
आरोपियों के विरूद्ध अपराध सदर धारा का घटित किया जाना पाए जाने पर आरोपीगण आलम राजवाड़े उर्फ भोलू पिता कैलाश राजवाड़े उम्र 23 वर्ष ग्राम कसलगिरी थाना जयनगर, अंगद राजवाड़े पिता स्व. सहद राम राजवाड़े उम्र 25 वर्ष, ग्राम कसलगिरी थाना जयनगर, विनोद अगरिया पिता इतबल अगरिया उम्र 39 वर्ष, सा0 ग्राम कसलगिरी थाना जयनगर, अजय प्रसाद पण्डो पिता बैजनाथ पण्डो उम्र 27 वर्ष ग्राम कसलगिरी थाना जयनगर, घरभरन पण्डो पिता बैजनाथ पण्डो उम्र 35 वर्ष ग्राम कसलगिरी थाना जयनगर, फुलेश्वर राजवाड़े उर्फ ठेंचू पिता सहद राम राजवाड़े उम्र 19 वर्ष ग्राम कसलगिरी थाना जयनगर, राजेश यादव पिता स्व. लखन यादव उम्र 26 वर्ष ग्राम कसलगिरी थाना जयनगर जिला सूरजपुर (छ0ग0) को धारा 458, 395, 342, 294, 506 भादसं के तहत विधिवत् गिरफ्तार किया गया। मामले में सभी आरोपियों को न्यायालय सूरजपुर में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिल देव पाण्डेय, एएसआई विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, वरूण तिवारी, आनंदन सिंह, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, अजय सिंह, आसिफ अख्तर, हरविन्दर सिंह, राजीव तिवारी, सोनू सिंह, पूरन राजवाड़े, उमेश राजवाड़े सक्रिय रहे।