
विधायक प्रकाश नायक ने रिटायर्ड शिक्षिका मंजुली घोष के निधन पर जताया शोक …….व्यवहार कुशल,मृदुभाषी व अनुशासन प्रिय शिक्षिका के रूप में थीं प्रसिद्ध ..
रायगढ़-/-
विधायक प्रकाश नायक ने रायगढ़ के इंदिरा गांधी कन्या शाला की रिटायर्ड शिक्षिका मंजुली घोष के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी हैं।अपने शोक संदेश में विधायक ने कहा कि दिवंगत श्रीमती घोष अत्यंत ही व्यवहार कुशल,मृदुभाषी व अनुशासन प्रिय शिक्षिका थीं।
उनके निधन से शिक्षा जगत के साथ साथ समाज को भी क्षति पहुँची है जिसकी भरपाई नही की जा सकती।रेलवे स्टेशन चौक निवासरत 78 वर्षिया रिटायर्ड शिक्षिका श्रीमती घोष की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए विधायक ने उस परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करनें ईश्वर से प्रार्थना की है।इसी तरह दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में जगह देनें के लिए भी प्रभु से कामना की है।
ज्ञात रहे कि मंजुली घोष रायगढ़ के युवा पत्रकार ओर विधायक मीडिया प्रतिनिधि सत्यजीत घोष की बुआ थीं।