
15 साल की लंबित ग्रामीणों की मांग हुई पूरी…MLA विनय ने विधायक निधि से दी 5.20 लाख की सड़क की सौगात…
बीते 15 वर्षो से विकास कार्यो से मायूस जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पंचायत रतनपुर के बैगा पारा में ग्रामवासियों को सरल और सुलभ आवागमन के लिए अपनी विधायक निधि से 5.20 लाख रुपए की लागत वाली 300 मीटर की सीसी सड़क का विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने एसडीएम पीबी खेस्स, सीईओ अग्निहोत्री और ग्राम वासियों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया और सभी को बधाई दी।
विधायक डॉ. जायसवाल ने 15 वर्षो से लंबित मांग पर तत्काल संज्ञान लेते हुए हरेली पर्व पर सीसी सड़क की सौगात दी और आगे भी ऐसी कोई भी मांग को तत्काल पूर्ण करने का आश्वासन दिया। जिस पर ग्रामवासियों ने विधायक का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया ।