♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कृषि विभाग कैम्पस बना शराबियों का अड्डा..सांझ ढलते ही टकराते हैं जाम.. खाली पड़ी बोतले व डिस्पोजल..

अधिकारी ने कहा नही है जानकारी..

अमरजीत सिंह(सिटी इंचार्ज)
शराबियों की हद से जिले के शासकीय विभागीय स्थल भी अब अछूते नही रह गए है। जिला मुख्यालय के पुराने बस स्टैंड समीपनउपसंचालक कृषि विभाग परिसर में शराबियों व शराब की बोतलों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है।परिसर के अलावा बनी नालियों में भी खाली शराब की बोतले पड़ी हुई नजर आई। विभाग के परिसर में प्रवेश करने हेतु बड़े तथा छोटे दो गेट है। जो कि कार्यालयीन समय से ले कट रात भर खुले रहते है।जिसका नशेड़ियों व शराबियों को भरपूर फायदा मिलता है। गेट खुला देख परिसर में घुसकर अंधेरे और एकांत जगह में ग्रुप बना बैठ बोतल खोल नशे का मौसम बनाते हुए, बोतलें परिसर में ही फोड़ वहीं छोड़ चले जाते है।
वहां के विभागीय कर्मचारियों को परिसर में शराब की फेकाई बोतले रोजाना नजर में आने के बावजूद भी इस पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है।
कृषि विभाग के उपसंचालक पीताम्बर सिंह दीवान ने इस सम्बंध में कोई जानकारी न होने की बात कहते हुए उन् कहा अगर इस तरह की कोई बात है, तो यह काम बाहर के असमाजिक तत्वों का होगा। इस पर जल्द कार्यवाही कराये जाने को कहा।
ज्ञात हो इस तरह की कृत्य करने वालों ने विद्या के मंदिर स्कूल, कालेज से लेकर अन्य विभागों,पार्क, दर्शनीय स्थलों समेत सड़कों के किनारों को भी नशे का रंगीन पानी पीने वालों ने अपनी रातें रंगीन करने का अड्डा बना रखा है। जिस पर पुलिस प्रशासन को एक कड़ा कदम उठाने की आवश्यकता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close