♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोरिया के झुमका में वाटर टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा…अमृतधारा में एडवेंचर एक्टिविटी… कोरिया जिले को पर्यटन में मिलेगी नई पहचान..

झुमका वाटर टूरिज्म सोसाइटी एवं अमृतधारा पर्यटन विकास समिति की बैठक संपन्न…

अनूप बड़ेरिया
कलेक्टर  एसएन राठौर की अध्यक्षता मे जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में झुमका वाटर टूरिज्म सोसाइटी एवं अमृतधारा पर्यटन विकास समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सविप्रा के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक  गुलाब कमरो, संसदीय सचिव एवं विधायक बैकुण्ठपुर श्रीमती अंबिका सिंहदेव, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह सहित समिति के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने झुमका डैम में वाटर टूरिज्म को बढ़ावा दिए जाने की बात कही। उन्होंने बैठक में कहा कि कोरिया जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जरूरत है तो इनके सौंदर्यीकरण एवं स्थल को पर्यटन के अनुरूप विकसित करने की। इसके साथ ही उन्होंने अमृतधारा जलप्रपात के आसपास के क्षेत्र में एडवेंचर एक्टिविटीज शुरू करने पर भी समिति के सदस्यों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि झुमका डैम क्षेत्र को विकसित करने के लिए विभिन्न सुझाव मिले हैं। जिनपर विचार किया जा रहा है।
बैठक में विधायक बैकुण्ठपुर श्रीमती सिंहदेव ने पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता को लेकर कहा कि पर्यटन स्थलों के विकास के साथ ही इसे गंदगी एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रयास भी किया जाये ताकि यहां प्लास्टिक प्रदूषण नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने कलेक्टर श्री राठौर से मत्स्य पालन के साथ ही उनके मार्केटिंग की भी कार्ययोजना बनाने की बात कही। क्लेक्टर ने बताया कि मत्स्य विभाग द्वारा फिश केज बनाये गए हैं जिससे मत्स्य पालन से संबंधित रोजगार के अवसर जरूर बढ़ेंगे।
सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक श्री कमरो ने भी अमृतधारा जलप्रपात के पास स्वच्छता बनाये रखने एवं एडवेंचर एक्टिविटी के संबंध में कलेक्टर श्री राठौर से चर्चा की। उन्होंने आसपास के गांवों में भी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त किये जाने पर बात की। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि पर्यटन क्षेत्रों को विकसित करने के साथ वहां सुरक्षा का ध्यान रखा जाये। इस पर कलेक्टर ने सीसीटीवी कैमरा के द्वारा उक्त पर्यटन स्थलों में मानीटरिंग किये जाने की बात कही।
बैठक में कलेक्टर श्री राठौर ने एसडीएम बैकुंठपुर एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी को एसईसीएल के अधिकारियों के साथ चरचा स्थित माइंस के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की प्रगति का निरीक्षण का निर्देश दिया।
इसी तरह बैठक में झुमका डैम में वाटर टूरिज्म के तहत विभिन्न विकल्पों तथा अमृतधारा पर्यटन विकास समिति से काॅटेज, रेस्टोरेंट की व्यवस्था पर चर्चा की तथा तितली पार्क के तैयार होने एवं आसपास के गांवों में भी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close